शिमला हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रविवार से शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने कहर मचा दिया है. भारी बारिश के बीच शिलमा के उपनगर समरहिल में शिव मंदिर का पहाड़ टूटा है और जिसके कारण गिरे पत्थरों के नीचे कई लोग फंस गये हैं. जिस समय ये घटना हुई उस समय लोग शिव मंदिर में पूजन के लिए आये हुए थे. सावन का सोमवार होने के कारण मंदिर लोगों से भरा हुआ था.खबर है कि अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और 20-25 लोग मलबे में दबे हुए हैं,राहत और बचाव का काम चल रहा है. कल रात से लेकर अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी हैं
VIDEO | A temple reportedly collapsed due to a massive landslide in Shimla's Summer Hill earlier today. Several people are feared trapped under the debris. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/IJMKUTSlwU
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
बचाव कार्य की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री मौके पर मौजूद
सोलन में भूस्खलन की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं. शिमला और सोलन में मिलाकर अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु और राज्यमंत्री विक्रमादित्य सिंह मौके पर मौजूद है
#WATCH 20-25 लोग यहां (समर हिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है। मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा। बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा: शिमला में भूस्खलन और… https://t.co/3Od2BR2iiz pic.twitter.com/V0pSg1zVY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
हिमाचल में लगातार प्रकृति का कहर
इस साल हिमाचल में बारिश का कहर लगातार देखने के लिए मिल रहा है. पिछले दिनों बाढ़ ने तबाही मचाई थी, उस तबाही से हिमाचल प्रदेश अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरा हादसा हो गया है. लगातार बारिश के बीच बादल फटने के कारण शिमला ,सोलन और आस पास के इलाकों में पानी भर गया है. जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है.
WATCH | Shimla's Summer Hill area hit by landslide; few people feared dead, operation underway to rescue stranded persons
CM Sukhvinder Singh Sukhu and state minister Vikramaditya Singh are on present on the spot pic.twitter.com/sjTLSG3qNB
— ANI (@ANI) August 14, 2023
समरहिल के शिव बाड़ी मंदिर मे हुए हादसे में 9 लोगों के मौत हुई है. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत होगई है. इनमें दो छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
राहत बचाव का काम जारी है . 5 – 6 घायलों को निकाला गया है. हिमाचल के सीएम सुक्खु लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. शिमला के डीसी आदित्य नेगी और एसपी संजीव गांधी मौके पर मौजूद हैं.