Monday, December 23, 2024

हिमाचल प्रदेश में फिर आफत की बारिश, बादल फटा और भूस्खलन में दबे लोग,कई लोगों की हुई मौत

शिमला   हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रविवार से शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने कहर मचा दिया है. भारी बारिश के बीच शिलमा के उपनगर समरहिल में  शिव मंदिर का पहाड़ टूटा है और जिसके कारण  गिरे पत्थरों के नीचे कई लोग फंस गये हैं. जिस समय ये घटना हुई उस समय लोग शिव मंदिर में पूजन के लिए आये हुए थे. सावन का सोमवार होने के कारण मंदिर लोगों से भरा हुआ था.खबर है कि अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और 20-25 लोग मलबे में दबे हुए हैं,राहत और बचाव का काम चल रहा है. कल रात से लेकर अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी हैं

बचाव कार्य की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री मौके पर मौजूद

सोलन में भूस्खलन की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं. शिमला और सोलन में मिलाकर अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है.  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु और राज्यमंत्री विक्रमादित्य सिंह मौके पर मौजूद है

हिमाचल में लगातार प्रकृति का कहर

इस साल हिमाचल में बारिश का कहर लगातार देखने के लिए मिल रहा है. पिछले दिनों बाढ़ ने तबाही मचाई थी, उस तबाही से हिमाचल प्रदेश अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरा हादसा हो गया है. लगातार बारिश के बीच बादल फटने के कारण शिमला ,सोलन और आस पास के इलाकों  में पानी भर गया है. जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है.

समरहिल के शिव बाड़ी मंदिर मे हुए हादसे में 9 लोगों के मौत हुई है. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत होगई है. इनमें दो छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

राहत बचाव का काम जारी है . 5 – 6 घायलों को निकाला गया है. हिमाचल के सीएम सुक्खु लगातार स्थिति  की निगरानी कर रहे हैं. शिमला के डीसी आदित्य नेगी और एसपी संजीव गांधी मौके पर मौजूद हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news