Saturday, January 17, 2026

UP Assembly: CM Yogi ने विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब,कहा-2024 में नहीं खुलेगा खाता

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन सदन के नेता योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव के नाम रहा है. मानसून सत्र के पांचवें और अंतिम दिन समापन से पहले नेता विपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में  सीएम योगी (CM Yogi) की सरकार पर सांड से लेकर किसान तक और बाढ़ से लेकर वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी तक पर जम कर तंज किया . नेता सदन योगी आदित्यनाथ( CM Yogi) ने सब सुना फिर जब उनकी बारी आई तो उन्होने जो कुछ कहा वो विपक्ष की नींद उड़ाने वाला था.

 2024 में SP का नहीं खुलेगा खाता – योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी (CM Yogi) ने नेता विपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग दलित अल्पसंख्यक और पिछड़ों की बात करते हैं वो 2012 से लेकर 2017 तक कहां थे ? सीएम योगी ने दावा किया कि 2024 में ऐसी स्थिति आने वाली है कि यूपी में समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा.

सीएम योगी (CM Yogi) ने विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि जो लोग गरीबों की बात करते है उनके समय में गरीबों के लिए लोहिया आवास योजना की लिस्ट समाजवादी पार्टी के कार्यालय से आती थी.

गोरखपुर की चिंता तो कुछ भला क्यों नहीं किया ?- सीएम योगी

गोरखपुर में बच्चों की बीमारी से मौत हो जाती थी लेकिन सपा सरकार ने बच्चो की जान बचाने के लिए कुछ नहीं किया. गोरखपुर में फैली इसेफ्लाइटिस  बीमारी का खात्मा बीजेपी की सरकार में हुआ.

प्रयागराज के माफियामुक्त किया- CM YOGI

आज विधानसभा में नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने लंबा भाषण दिया. लगभग हर मुद्दे पर सरकार को घेरा. विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग गरीबों अल्पसंख्यकों की बात करते है वो 2012 -17 के बीच कहां थे ये बतायें.बीजेपी की सरकार ने प्रयागराज में  माफियाओं का खात्मा किया, जमीने छुड़ाई  और 76 प्रतिशत जमीन पर घर/ फ्लैट बनाकर गरीबों के दिये.

वन्य जीव और मानव संघर्ष को आपदा घोषित करने वाला पहला राज्य – CM YOGI

उत्तर प्रदेश में चाचा-भतीजे  (अखिलेश – शिवपाल यादव) की लड़ाई में सिंचाई का काम रुक गया. पानी नहीं मिलने से किसान परेशान हुए, लेकिन सपा सरकार में किसानो को कभी सिंचाई के लिए मदद की राशि नहीं मिली.

सीएम योगी ने विपक्षी नेता अखिलेश यादव के सांड के सवाल पर  कहा कि अन्नदाता किसानों के हित में वन्य जीव और मानव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में घोषित करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिलसिलेवार तरीके से नेता विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब दिया और उसके बाद कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता के हित की सरकार है. इसलिए 2024 में भी देश में एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.

Latest news

Related news