दिल्ली : संसद में पिछले तीन दिन से केंद्र की मोदी सरकार का खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव (NO confidence motion) पर चर्चा चल रही है . आज इस चर्चा (NO confidence motion) के दौरान सदन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman ने बोला.
Nirmala Sitharaman ने कहा “मिलेगा अब मिल गया में बदला”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman ने वर्तमान एनडीए सरकार की तुलना यूपीए की सरकार से करते हुए कहा कि एक समय थी , जब देश मे यूपीए की सरकार थी , तब देश के लोग बात करते थे…बिजली आयेगी…गैस कनेक्शन मिलेगा…पानी कनेक्शन मिलेगा… लोगों के घर मिलेगा…
लेकिन जब से देश में मोदी सरकार आई तो अब देश के लोग बात कर रहे हैं.. बिजली कनेक्शन मिल गया… गैस कनेक्शन मिल गया… पानी कनेक्शन मिल गया.
#WATCH | No Confidence Motion discussion | Union FM Nirmala Sitharaman says, "Words like 'banega, milega' are not in use anymore. What are the people using these days? 'Ban gaye, mil gaye, aa gaye'. During UPA, people said 'Bijli aayegi', now people say 'Bijli aa gayi'. They said… pic.twitter.com/SLVPqbBOlL
— ANI (@ANI) August 10, 2023
पीएम से कोई उम्मीद नहीं – विपक्ष
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले विपक्ष का हंगामा जारी है . इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे तक बोलेंगे तो करीब एक घंटे तक उनका भाषण होगा.वहीं विपक्ष को लोगों का कहना है उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से कोई उम्मीद नहीं है. गृहमंत्री के भाषण से उन्होने अंदाजा लगा लिया है कि पीएम सदन में क्या बोलेंगे . कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनको आने दीजिये और बोलने दीजिये , अगर वोटिंग की बात आती है तो हम सामना करेंगे.
#WATCH | Congress MP KC Venugopal says, "We don't have any expectation. Let him (PM Modi) speak whatever he wants. We will face it. Let us see." https://t.co/nIuQeXPa20 pic.twitter.com/xT0LBvqh6A
— ANI (@ANI) August 10, 2023
पीएम कोई परमात्मा नहीं – खरगे
इस बीच राज्यसभा में भी हंगामा जारी है. बहस किस रुल के तहत हो इसे लेकर सदन में हंगामा जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन में पीएम मोदी को आने दीजिये, फिर बात होगी. खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री क्या कोई परमात्मा है क्या? उनके आने से क्या होगा? वो कोई भगवान नहीं हैं. इस पर हंगामा मच गया और अध्यक्ष ने राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया
प्रधानमंत्री कोई परमात्मा हैं क्या?
वो भगवान नहीं हैं।
प्रधानमंत्री सदन में आएं और चर्चा करें।
: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/wAYJfcgAXC
— Congress (@INCIndia) August 10, 2023