Thursday, March 13, 2025

भोजपुर में अवैध हथियार के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, दो Rifle, 29 जिंदा कारतूस बरामद

आरा : भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियार Illegal Arms के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला गांव से रविवार की देर रात की गई. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी राइफल Rifle और 29 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर दी.

दो Rifle, 29 जिंदा कारतूस बरामद

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों  के साथ गांव में घूम रहा है और संभावना है कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह और जगदीशपुर थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह और सशस्त्र पुलिस बल के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान संगम टोला निवासी विभूति भूषण उर्फ संतोष कुमार सिंह के घर से दो देसी राइफल Rifle और 29 जिंदा कारतूस बरामद की गई जिसमें एक Rifleअवैध है एवं दूसरा Rifle वैध बताया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब उनसे हथियार के बारे में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस इनके आगे की क्या मंशा थी इसकी जांच कर रही है. जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ये भी नहीं बता पाए कि हथियार कहां से लाया गया है. आरोपी के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि जांच इस बात की भी चल रही है कि क्या इसमें कोई अन्य लोग या कोई गिरोह शामिल है और ये अवैध रूप से हथियार एवं गोली की बिक्री करते हैं. अनुसंधान में अगर इस प्रकार की कोई भी बात सामने आती है तो पुलिस द्वारा उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news