नई दिल्ली मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर आज से लोकसभा में बहस शुरु होगी. अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर बहस की शुरुआत दोपहर 12 बजे से प्रश्नकाल के बाद होगी जो शाम 7 बजे तक चलेगी.बहस तीन दिन (8-10 अगस्त) तक चलेगी.
आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी से सदन के अंदर जबाव की मांग कर रहे विपक्ष ने पीएम मोदी से जवाब ना मिलने पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion ) पेश कर दिया है. संसद के मानसून सत्र के शुरुआत के साथ ही इस मुद्दे पर लगातार विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी से सदन के अंदर जवाब देने की मांग कर रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी करेंगे
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे. लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल होने के बाद लोकसभा में राहुल गांधी का ये पहला भाषण होगा,वहीं प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 10 अगस्त (गुरुवार) को शाम 4 बजे जवाब देंगे.
संसद में चर्चा से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक
आज संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होने से से पहले संसद परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. . इस बैठक में विपक्ष को उनकी दलीलों पर कैसे घेरा जाये इस रणनीति पर चर्चा होगी.
गोवा और महाराष्ट्र के एनडीएन नेताओं के साथ बैठक
संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले पीएम मोदी महाराष्ट्र के महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सासंदो के साथ बैठक करेंगे और लोकसभा 2024 के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे. पीएम के साथ होने वाली इस बैठक में महाराष्ट्र सरकार मे शामिल हुए एनसीपी नेता अजीत पवार , सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे शामिल होंगे. बैठक में शिवसेना शिंदे गुट के 13 सांसद भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक महाराष्ट्र सदन में होगी. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद शाम 7 बजे बैठक शुरु होगी.