चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक हिंसा (Nuh Violence) में अब तक 202 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की रडार पर आय़े लोगों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है .पुलिस ने अब तक 80 लोगों को पूछताछ के लिए एहतियातन हिरासत में भी लिया है . इस बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज Anil Vij ने हिंसा में साजिश का इशारा किया है. अनिल विज Anil Vij ने एक बयान मे कहा है कि जिस तरह से पहाडियों से गोली चलाई गई और छतो से पत्थर फेंके गये ,उससे लगता है कि ये (Nuh Violence) कोई पूर्व नियोजित घटना थी.
#WATCH हम हर सोशल मीडिया को स्कैन कर रहे हैं…हमने एक विशेष समिति बनाई है जिसमें IT सेल के सदस्य शामिल हैं। यह पूरे सोशल मीडिया को स्कैन करेगा। स्कैन के दौरान अगर यह बात सामने आती है कि किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाली है तो कार्रवाई की जाएगी: हरियाणा हिंसा पर राज्य के गृह मंत्री अनिल… pic.twitter.com/7ErG7yrbrh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
गृहमंत्री Anil Vij ने कहा अब तक 102 मामले दर्ज
अनिल विज Anil Vij ने बताया कि अब तक इस मामले में 102 प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिनमें से आधे मामले नूंह में और बाकी के मामले गुरुग्राम, पलवल,फरीदाबाद आदि मे दर्ज किये गये हैं. बिज ने पत्रकारों स बात करते हुए कहा कि घटना में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नही जायेगा. जांच अभी जारी है.
साजिश की तरफ इशारा
अनिल विज ने कहा कि जिस तरह से घटना में शामिल लोगों के हाथों मे लाठियां और डंडे थे ,ये क्या मुफ्त में मिले थे. किसी ने तो इसकी व्यवस्था की होगी ? गोलियां चली, तो इसके लिए हथियार कहां से आये ? हम मामले की गहराई तक जायेंगे .इससे पहले भी गृहमंत्री अनिल विज ने घटना में साजिश की बात कही थी.
कार्रवाई तो होगी
गृहमंत्री अनिल विज से जब पूछा गया कि क्या दोषियों की संपत्ति पर बुल्डोजर चलेगा तो इसपर मंत्री ने कहा – इलाज के तरीकों में एक ये भी है.जहां जरुरी होगा इसका इस्तेमाल किया जायेगा.
पुलिस अधिकारी का बयान मंत्री से अलग
हिंसा (Nuh Violence) मामले की जांच कर रहे नूंह के नवनियुक्त एसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक हिंसा के पीछे किसी साजिशकर्ता के होने के संकेत नहीं मिले हैं. ये किसी एक का नहीं बल्कि अलग अलग समूहों का काम था. पुलिस जानकारी के आधार पर हिंसा में शामिल लोगों की धर पकड़ कर रही है.