Sunday, July 6, 2025

Badaun News: 15 दिन के बच्चे की छत से गिरने से हुई मौत, जंगली बिल्ली ने छत से फैंका

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अजीब घटना हुई. प्रदेश के बदायूं में अपनी मां के बगल में सो रहे एक नवजात शिशु को एक जंगली बिल्ली ने उठाकर घर की छत से नीचे गिरा दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि यह घटना उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात को हुई.

पुलिस ने बताया कि जब पिता ने बिल्ली का पीछा किया तो जंगली बिल्ली ने नवजात को अपने मुंह में दबा लिया और भाग गई और फिर उसे छत से गिरा दिया. बच्चा 15 दिन का भी नहीं था.

जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे की मौत

पुलिस के मुताबिक, गौतरा पट्टी भौनी गांव में पंद्रह दिन पहले मां आसमा ने जुड़वां बच्चों – एक लड़की अलशिफा और एक लड़के रिहान को जन्म दिया.

आसमा के पति हसन ने पुलिस को बताया कि जब से जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं, घर में रोज एक बिल्ली दिख जाती थी, लेकिन सतर्क परिवार वाले उसे भगा देते थे.

हसन ने बताया कि सोमवार रात किसी समय आसमा के पास सो रहे रिहान को बिल्ली उठा ले गई. पुलिस ने बताया कि जैसे ही अस्मा उठी और उसने शोर मचाया और चिल्लाया, हसन बिल्ली के पीछे भागा जिसने बच्चे को गिरा दिया और वह छत से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने की घटना की पुष्टी

SHO उसावां रामेंद्र सिंह ने नवजात की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- PM Modi On INDIA: पीएम ने की I.N.D.I.A. की ‘ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन’ से तुलना, विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news