पटना बिहार में कैबिनेट Cabinet के विस्तार की कवायद शुरु हो गई है. खबर है कि जल्द ही नीतीश सरकार अपने मंत्रिमंडल में कुछ और मंत्रियों को शामिल करेगी.खबर है कि आरजेडी से दो और कांग्रेस से दो मंत्री कैबिनेट Cabinet में ऱखे जायेंगे. खबर है कि एक सप्ताह के अंदर कैबिनेट Cabinet विस्तार हो सकता है.
Cabinet विस्तार से पहले नीतीश मिले लालू यादव से
आपको बता दें कि इस सिलसिले में गुरुवार शाम को सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर बात हुई. बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट में इस समय कांग्रेस से दो मंत्री हैं.दो और मंत्री बनाये जाने की मांग काफी दिनों से चल रही है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद भी कह चुके है कि बिहार में कांग्रेस के दो और मंत्री बनाये जायेंगे. कांग्रेस पार्टी में इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि किसे मंत्री बनाया जाये. कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस कोटे से जातिगत समीकरण को देखते हुए किसी सवर्ण को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.
Cabinet में RJD कोटे से दो मंत्री बनना तय
अगर बिहार कैबनेट को देखें तो कैबिनेट में आरजेडी कोटे को दो मंत्री सुधाकर सिंह और कार्तिक कुमार के इस्तीफे के बाद उसकी जगह खाली है इसलिए आरजेडी कोटे से दो मंत्री बनना तय है. वर्तमान समय में नीतीश कैबिनेट में 31 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल शपथ के समय सीएम नीतीश कुमार समेत 33 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी, इनमें सीएम नीतीश कुमार समेत जेडीयू के 13 और डिप्टी सीएम तेजस्वी समेत आरजेडी के 15 मंत्री शामिल थे. इसके अलावा कांग्रेस के 2, हम पार्टी के 1 और जेडीयू समर्थित एक निर्दलीय मंत्री शामिल थे.
कांग्रेस को भी मिलेगी जगह
इस समय बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है. नियमों के मुताबिक इस संख्या का 15 प्रतिशत सदस्य यानी 36 सदस्य मंत्री बनाये जा सकते हैं. अब अगर कांग्रेस से 2 और आरजेडी से दो दो विधायक मंत्री बनाये जाते हैं तो नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 35 हो जायेगी.