Friday, November 8, 2024

Madhya Pradesh:एमपी में एक तीर से दो निशाना लगाने की तैयारी में CM Shivraj

भोपाल :  एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj आज नागदा जिले में विकास पर्व और हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे .यहां पहुंच कर सीएम शिवराज सिंह CM Shivraj ने रोड शो किया.

रोड शो के बाद सीएम शिवराज सिंह ने जनसभा किया . यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान को 261.14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन करना है.चर्चा थी कि सीएम शिवराज सिंह यहां होने वाली सभा में राज्य में 54वां जिला बनाने की घोषणा करेंगे. सीएम ने नागदा को जिला बनाने का एलान भी कर दिया.

नागदा को जिला बनाने में पेंच

अगर सीएम शिवराज सिंह आज यहां से नया जिला बनाने की घोषणा कर देते हैं तो वो एक तीर से दो निशाना लगाने में  सफल हो जाते लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. सीएम ने वादा  किया है कि नया नया जिला बनायेंगे. दरअसल  एक तो लंबे समय से नागदा को जिला बनने की मांग चल रही है.वहीं नागदा के उन्हेल नगर परिषद को तहसील बनाने की मांग भी हो रही है. लोगों को उम्मीद  है कि सीएम उनकी ये मांग चुनाव से पहले पूरी कर देंगे .

कांग्रेस सरकार ने नागदा को जिला बनाने घोषणा की थी

दरअसल कांग्रेस की सरकार में नागदा को जिला बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन कमलनाथ सरकार में इसे अमली जामा पहनाया नहीं जा सका था.क्योंकि यहां एक दिक्कत है. दिक्कत ये है कि यहां पास में ही महिदपुर है ,इसे भी जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है.

 महिदपुर को लोगों के नाराज होने का है खतरा

योजना के मुताबिक नागदा जिला में महिदपुर खातरोद, आलोत, झार्दा तहसील को शामिल करने की है.उन्हेल को भी तहसील बनाकर इसमे शामिल किया जा सकत है लेकिन उन्हेल फिलहाल घटिया विधानसभा सीट के अंदर आता है जहां कांग्रेस का कब्जा है.उन्हेल को बीजेपी का गढ़ माना जाता है.ऐसे में अगर नागदा को जिला बना दिया जाता है को महिदपुर के लोगों के नाराज होने का खतरा बना हुआ है. यही कारण है कि शिवराज सरकार इसे लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news