Friday, November 22, 2024

Wrestlers Protest: अब विनेश और बजरंग के खिलाफ दूसरे पहलवानों ने खोला मोर्चा

भारतीय कुश्ती संघ फिर सुर्खियों में है. इसबार भी आंदोलन की राह पहलवानों ने ही पकड़ी है. लेकिन इस बार आंदोलन, पिछली बार आंदोलन करने वाले पहलवानों के खिलाफ ही हो रहा है. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में भेजे जाने के खिलाफ उनकी केटीगरी में खेलने वाले दूसरे पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है. वो अपनी मांग को लेकर कोर्ट जाने की बात भी कर रहे है.

बजरंग पुनिया के खिलाफ उतरे विशाल कालीरमन

WFI के तदर्थ पैनल द्वारा 2023 एशियाई खेलों में बजरंग पुनिया को सीधे प्रवेश दिए जाने पर पहलवान विशाल कालीरमन का कहना है कि, “मैं 65 किग्रा से कम वर्ग में खेलता हूं और एशियाई खेलों के लिए बजरंग पुनिया को बिना किसी ट्रायल के सीधे प्रवेश दिया गया है. वे एक साल से धरना दे रहे थे, जबकि हम अभ्यास कर रहे थे…कम से कम ट्रायल तो होना ही चाहिए नहीं तो हम कोर्ट जाने को तैयार हैं…हम कोर्ट में अपील करेंगे. हम 15 साल से अभ्यास कर रहे हैं…अगर बजरंग पुनिया इनकार करते हैं कि वह एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगे तभी किसी और को मौका मिलेगा.”

विनेश के खिलाफ अंतिम ने संभाला मोर्चा

वहीं विनेश फोगट को WFI के तदर्थ पैनल द्वारा 2023 एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिए जाने पर महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने सवाल पूछा है कि हमारी मेहनत का क्या होगा. उन्होंने पीटीआई ने कहा, “एशियाई खेलों में वीनेश फोगाट को सीधे भेजा जा रहा है. उन्होंने एक साल से कोई अभ्यास नहीं किया है. मैंने 2022 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. एशियाई खेलों में जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप लड़ेंगे और जो वहां जीतेगा वही ओलंपिक में जाएगा तो हमारी मेहनत का क्या होगा. हमे यह जानना है कि उन्हें किस बेस पर भेजा जा रहा है?”

अंतिम के समर्थन में आए योगश्वर दत्त

वहीं अंदोलनकारी पहलवानों पर शुरु से निशाना साध रहे पहलवान योगेश्वर दत्त ने पहलवान अंतिम पंघाल के समर्थन में बोलते हुए कहा कि कि अंतिम भी तो देश की बेटी है. योगेश्वर ने कहा, “जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक और इसी साल एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक विज़ेता Antim Panghal भी इसी देश की बेटी है जो अपने ही देश में इंसाफ़ की माँग कर रही है। क्या adhoc committee के पास इस बेटी के सवालों का कोई जवाब है?”

ये भी पढ़ें- loksabha Election 2024:बसपा प्रमुख मायावती ने NDA – INDIA से बनी समान दूरी,अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news