अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिकी के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए ‘बेवकूफ’ शब्द का इस्तेमाल किया था और ये भी कहा कि अमेरिका इस समय इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.
खैर ये तो अमेरिका की बात हुई लेकिन फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप का एक ताजा ताजा बयान मीडिया की सुर्खियां बटोरे हुए हैं. ट्रंप ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अगर वो एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बन गये तो वो एक दिन के अंदर यूक्रेन और रुस का युद्ध बंद कर देंगे . उन्होंने कहा कि इसके लिए वो (ट्रंप) बाकायदा योजना बना रहे हैं. ये बात ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में कहा.
https://www.foxnews.com/politics/trump-describes-how-he-could-solve-russia-ukraine-conflict-24-hours
डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी दावा कर चुके हैं कि वो एक दिन के अंदर दोनों देशों के बीच के युद्ध को खत्म करवा सकते हैं.
जेलेंस्की और पुतिन दोनो मेरे दोस्त- डोनाल्ड ट्रंप
जब फॉक्स न्यूज ने इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से पूछा कि ये दावा वो किस आधार पर कर रहे हैं तब ट्रंप ने कहा कि ये उनके लिए आसान है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन दोनो से उनके संबंध अच्छे हैं,इस लिए उन दोनों के बीच बातचीत कराना आसान होगा.
दोनो देशों को करना होगा समझौता
इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि दोनो देशो के बीच जंग बंद कराने को लेकर उनकी योजनाएं क्या हैं. ट्रंप ने कहा कि मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की और रुस के राष्ट्रपति पुतिन, दोनो से कहूंगा कि वो एक समझौता करें. पुतिन से कहूंगा कि अगर वो समझौता नहीं करते हैं तो अमेरिका आधुनिक हथियारों के साथ यूक्रेन की पूरी तरह से मदद करेगा.हम उन्हें अत्याधुनिक हथियार देंगे.
पुतिन को चेतावनी देंगे- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे अपनी योजना समझाते हुए कहा कि वो पुतिन को कहैंगे कि उन्हे यूक्रेन के साथ बातचीत करनी चाहिये.अगर उन दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ तो पुतिन को चेतावनी देंगे कि यूक्रेन को अमेरिका का समर्थन मिलेगा. हथियार हो या कोई और मदद , हम हर तरह से यूक्रेन को मदद करेंगे .
डोनल्ड ट्रंप ने वर्तमान समय में अमेरिका के अंतराष्ट्रीय रणनीति पर हमला करते हुए कहा कि इस समय जो बाइडेन के कारण अमेरिका इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ट्रंप हाल ही में जो बाइडेन को एक बेवकूफ कह चुके हैं.
हलांकि डोनल्ड ट्रंप की यें बातें सुनने वालो को थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन ये पहला मौक नहीं है जब ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए बेवकूफ या ऐसे ही अशब्द कहे हैं. ट्रंप अक्सर ऐसी बातें करते रहते हैं.