Friday, November 8, 2024

PM Modi : विपक्ष की बैठक पर पीएम मोदी का तंज , कट्टर भ्रष्ट्राचारियों का हो रहा है सम्मेलन

बैंगलोर में आज विपक्षी एकता की बैठक का दूसरा दिन है. बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक को लेकर हालांकि बीजेपी लागातार ये दावा करते रही है कि विपक्षी दलों के एक होने या कोई गठबंधन बना लेने से मोदी सरकार को कई दिक्कत नही है लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इस बैठक का जिक्र करके बैठक के महत्व को स्थापित कर दिया है. अब तक भले ही इस बैठक को लेकर तमाम तरह के तंज किये गये लेकिन पीएम मोदी ने अपने संबोदन में इस बैठक और बैठक में शामिल नेताओं का नाम लिये बिना उनपर भ्रष्ट्राचारी और परिवारवादी  होने का आरोप लगाया.

 विपक्षी एकता की बैठक पर पीएम मोदी का हमला

पीएम मोदी ने कहा कि ये जो बैठक हो रही है इस में एक परिवार ऐसा है जिसमें सब लोग जमानत पर छूटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जिनपर भ्रष्ट्राचार के मामले चल रहे हैं.

2024 में हमारी सरकार वापस आयेगी- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा  कि “…आज देश की जनता ने तय कर लिया है कि हमें 2024 में वापस लाना है. इसलिए जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली हैं.2024 के लिए 26 राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है. ये लोग गाना कुछ और गा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और है. लेबल किसी और चीज का लगा है लेकिन प्रोडक्ट कुछ और है. इनकी दुकानों पर जातिवाद का जहर और जबरदस्त भ्रष्टाचार की गारंटी है .अब, वे बेंगलुरु में हैं…”

 

अंडमान में बिल्डिंग के  उद्घाटन में पहुंचे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज अंडमांड निकोबार द्वीप समुह पर वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंटीग्रेडेट बिल्डिंग क उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां पीएम ने अपने 9 साल के कार्यकाल का जिक्र किया और कहा कि पहले की सरकार के 9 साल में अंडमान निकोबार को करीब 23,000 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया था, जबकि हमारी सरकार के दौरान अंडमान निकोबार के विकास के लिए 9 वर्षों में करीब 48 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.

अंडमान में पहुंचकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सारा भाषण बैंगलोर मे हो रही विपक्ष पर केंद्रीत रहा. पीएम ने कहा कि ये लोग जो बैंगलुरु मे एकत्रित हैं वो कट्टर भ्रष्टाचारियों की बैठक है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news