बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में आयकर विभाग की टीम ने एक यूट्यूबर YouTuber के घर पर छापा मारा है. आयकर की टीम ने नवाबगंज थाने के मिलक पिछोड़ा गांव में रहने वाले तस्लीम YouTuber के घर पर रविवार को छापा मारा . छापे के दौरान आयकर की टीम को तस्लीम के घर से 24 लाख रुपये कैश में मिले हैं.
YouTuber के खिलाफ मिली थी शिकायत
छापे के बाद आयकर विभाग(Income-Tax) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि तस्लीम नाम का यूट्यूबर YouTuber यूट्यूब के जरिये गलत तरीके से पैसे कमाता है.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान तस्लीम के घर से 24 लाख रुपये नकद मिले हैं.
आरोप का परिवार ने किया खंडन
हलांकि गलत तरीके से पैसा कमाने के आरोप का परिवार ने खंडन किया . परिवार के लोगों ने बताया कि तस्लीम एक यूट्यूबर कंबनी में बतौर मैनेजर काम करता है और काफी समय से यूट्यूब के लिए वीडियो बनाता है. तस्लीम के भाई फिरोज ने बताया कि उसके भाई को सोची समझी राजनीति के तहत फंसाया गया है, क्योंकि वो अपने काम से अच्छे पैसे कमा रही है लेकिन उसके भाई ने कोई गलत काम नहीं किया है.
‘ट्रैंडिंग हब 3.0’ से एक करोड़ा 20 लाख कमाया
तस्लीम के भाई फिरोज ने बताया कि उसके भाई तस्लीम का एक यूट्टूब चैनल हैं, “ट्रैंडिंग हब 3.0” इस यूट्यूब चैनल पर तस्लीम येर बाजार के बारे मे जानकारी देता है.फिरोज के मुताबिक उसके भाई तस्लीम ने अपने यूट्यूब वीडियो के जरिये एक करोड़ बीस लाक रुपये कमाये, जिसमें से 40 लाख रुपये इंकम टैक्स भी दिया है.
तस्लीम के इस यूट्यूब चैनल पर इस समय 99.8 हजार सब्सक्राइबर हैं और अब तक इस यूट्यूब चैनल पर शेयर बाजार और बाजार से संबंधित जानकारी के साथ 58 वीडियो अपलोड किये गये हैं.
फिरोज का कहना है कि उसके भाई ने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाकर जो पैसे कमाये उस दूसरे बिजनस में भी लगया जिससे उन्हें फायदा हुए . इस देखकर कुछ लोगों ने जलन के कारण शिकायत की है.