Saturday, July 5, 2025

Delhi Flood:बारिश के बाद फिर बिगड़े हालात,पीएम मोदी ने हालात की जानकरी ली,आप के मंत्री काम पर जुटे

- Advertisement -

दिल्ली में शनिवार शाम से हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली की सुधरती हालत को बिगड़ा दिया है. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई(UAE) की यात्रा से वापस लौटते ही सबसे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के से बात की और दिल्ली की ताजा हालात के बारे में जानकारी ली.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बताया कि पीएम मोदी ने स्वदेश आते ही सबसे पहले दिल्ली की हालत के बारे में विस्तृत जानकारी ली . उन्होंने एक बार फिर से केंद्र की मदद और सहयोग से दिल्ली के लोगों के हित में हर संभव काम करने के निर्देश दिये.

दिन में यमुना के जलस्तर में आई थी कमी, बारिश ने फिर बिगाड़ा हाल

दिल्ली में शनिवार को दिन में यमुना के जल स्तर मे थोड़ी कमी देखी गई. यमुना के पास ड्रेनज में जो दरार आई थी उसे ठीक कर दिया गया. इस दरार से यमुना का पानी दिल्ली में आ रहा था लेकिन शनिवार दोपहर बाद से शाम तक हुई बारिश ने एक बार फिर से हालात को खराब कर दिया है.

दिल्ली की ताजा हालत को देखते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता अलग अलग इलाकों में काम कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार ट्वीटर के जरिये से ये जानकारी दे रही है कि उनके कार्यकर्ता और मंत्री आधी रात भी मैदान में जुटे हैं. दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने बताया कि नदी नालों में पानी बहुत ज्यादा है. इसलिए इसे निकालने में थोड़ा समय लग सकता है…

ये भी पढ़े :-

देशभक्ति का पॉवरफुल डोस है “भारतीयन्स”, फिल्म देख आपकी भी खुल जाएंगी आंखें

इससे पहले शनिवार को दिन में बाढ ग्रस्त लोगों के राहत शिविर में जाकर दिल्ली के सीएम और अन्य कार्यकर्ता फूड पैकैट्स बंटते नजर आये. दिल्ली सरकार ने बाढ़ पीडितों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार भोजन बनाने का इंतजाम किया है .

ये भी पढ़े  :-

Katrina Birthday:लाखों दिलों की Heartthrob कटरीना कैफ का आज 40वां जन्मदिन,सेलिब्रेशन के…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news