दिल्ली में शनिवार शाम से हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली की सुधरती हालत को बिगड़ा दिया है. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई(UAE) की यात्रा से वापस लौटते ही सबसे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के से बात की और दिल्ली की ताजा हालात के बारे में जानकारी ली.
"Prime Minister Narendra Modi called up as soon as he reached home and took a detailed account of the flood situation in Delhi and took complete information about the related efforts being made. He again instructed to do all possible work in the interest of the people of Delhi…
— ANI (@ANI) July 15, 2023
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बताया कि पीएम मोदी ने स्वदेश आते ही सबसे पहले दिल्ली की हालत के बारे में विस्तृत जानकारी ली . उन्होंने एक बार फिर से केंद्र की मदद और सहयोग से दिल्ली के लोगों के हित में हर संभव काम करने के निर्देश दिये.
दिन में यमुना के जलस्तर में आई थी कमी, बारिश ने फिर बिगाड़ा हाल
दिल्ली में शनिवार को दिन में यमुना के जल स्तर मे थोड़ी कमी देखी गई. यमुना के पास ड्रेनज में जो दरार आई थी उसे ठीक कर दिया गया. इस दरार से यमुना का पानी दिल्ली में आ रहा था लेकिन शनिवार दोपहर बाद से शाम तक हुई बारिश ने एक बार फिर से हालात को खराब कर दिया है.
माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के दिशा- निर्देश पर हरियाणा सरकार के आईटीओ ब्रिज के बैराज पर मौजूद हूं अपनी ही देखरेख में बाकी 4 गेट्स खुलवाने का कार्य करवा रहा हूं ।
5 में से 1 गेट खुल चुका है 4 गेटों का काम जारी है । pic.twitter.com/pu62J4QPyO
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 15, 2023
दिल्ली की ताजा हालत को देखते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता अलग अलग इलाकों में काम कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार ट्वीटर के जरिये से ये जानकारी दे रही है कि उनके कार्यकर्ता और मंत्री आधी रात भी मैदान में जुटे हैं. दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने बताया कि नदी नालों में पानी बहुत ज्यादा है. इसलिए इसे निकालने में थोड़ा समय लग सकता है…
दिल्ली में आज शाम काफ़ी बरसात हुई है। सड़कों पर पानी भी भरा है। इस पानी को निकलने में समय लगेगा क्योंकि नालों का और यमुना का जल स्तर अभी भी बहुत ज़्यादा है। अभी नालों में और यमुना में शहर का पानी पम्प करना आसान नहीं है, क्योंकि उनमें पहले से बाढ़ का पानी है।
कल सुबह से… https://t.co/fXaw4G2YPi
— Atishi (@AtishiAAP) July 15, 2023
ये भी पढ़े :-
देशभक्ति का पॉवरफुल डोस है “भारतीयन्स”, फिल्म देख आपकी भी खुल जाएंगी आंखें
इससे पहले शनिवार को दिन में बाढ ग्रस्त लोगों के राहत शिविर में जाकर दिल्ली के सीएम और अन्य कार्यकर्ता फूड पैकैट्स बंटते नजर आये. दिल्ली सरकार ने बाढ़ पीडितों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार भोजन बनाने का इंतजाम किया है .
AAP दिल्लीवालों की हर मुश्किल में है साथ 🙏🏼
जरूरतमंदों के लिए AAP HQ में बाढ़ राहत रसोई की शुरुआत 💫40 राहत शिविरों में Co ordinator नियुक्त किए गए हैं जो स्थानीय लोगों से पूछ कर बताएंगे कि कहां कितने Food की ज़रूरत है
– @AapKaGopalRai pic.twitter.com/xCxxGPIHR1
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) July 15, 2023
ये भी पढ़े :-