Friday, November 8, 2024

Congress satyagraha: गांधी की मूर्ति के सामने क्यों मौन बैठ गई बिहार कांग्रेस?

बुधवार को पटना में कांग्रेस ने एक दिन का मौन सत्याग्रह शुरु किया है. कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी पर गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रही है. पटना के गांधी मैदान में मौन विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सत्याग्रह

प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह कर रहे हैं. कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. कांग्रेस ने लिखा, “मोदी सरकार अनैतिक षड्यंत्रों के तहत राहुल गांधी को सदन से बाहर रखना चाहती है,इस षड्यंत्र को जनता के समक्ष उजागर करने के उद्देश्य से बिहार कांग्रेस आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पटना गाँधी मूर्ति के समक्ष एक दिवसीय मौन सत्याग्रह शुरू हो चुका है.”

इसबीच गुजरात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने वाले शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर की है, पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुनवाई करने से पहले उनकी अपील सुने.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi defamation cace:राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने वाले पूर्णेश मोदी सुप्रीम…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news