Saturday, November 9, 2024

Bihar Assembly Session: तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का हंगामा, दूसरे दिन भी नहीं चल पाया सदन

बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन भी विपक्षी बीजेपी सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गया. पहले सुबह 11 बजे 10 मिनट के लिए सदन की कार्रवाई हुई और फिर उसे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. जबकि दो बजे भी हंगामा जारी रहने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित कर दिया.
मंगलवार को बीजेपी सदस्यों ने सदन में जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई के आरोप पत्र के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया.

बीजेपी विधायक ने उठाई कुर्सी

कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, जब बीजेपी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग करने लगे. बीजेपी का कहना था कि तेजस्वी का नाम नौकरी के बदले जमीन घोटाले में है, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने हंगामे के बीच कार्यवाही चलाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच भाजपा के विधायक ने सदन के अंदर कुर्सी उठा ली. जिसके बाद नाराज़ स्पीकर ने कहा कि, “आपका व्यवहार इस प्रतिष्ठित सदन के इतिहास पर एक धब्बा है. आप प्रश्नकाल में बाधा डाल रहे हैं, भले ही कई मुद्दे जिन्हें आप उठाना चाहते थे, वे दिन के लिए सूचीबद्ध हैं, ” और सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया. जिसके बाद 2 बजे भी हंगामा जारी रहा और 10 मिनट के अंदर बिना चर्चा के विधयक पास करा विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित कर दिया.


तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

उधर सदन क बाहर तेजस्वी यादव ने अपने इस्तीफे की मांग पर कहा, हमने कौन सा अपराध किया जिस पर आप भ्रष्टाचारी कह रहे हैं? कुछ दिन पहले छगन भुजबल पर चार्जशीट हई, जेल में रहकर आए और अब भाजपा उनको माला पहना रही है. भाजपा वॉशिंग मशीन है. इनका पाउडर खत्म हो रहा है और मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी. भाजपा छूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है. जनता ‘भारतीय झूठा पार्टी’ पर ताला लगाने वाली है.


वहीं आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी तेजस्वी यादव के इस्तीफा मानगें पर कहा, “देश मैं लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इसके लिए पीऐम को इस्तीफा देना चाहिए. यह इस्तीफा की बात.”

विधान परिषद में नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को लेकर हुआ हंगामा

बीजेपी विधान पार्षद (एमएलसी) सहित पूरा विपक्ष विधान परिषद के बेल में आकर सरकार विरोधी नारा लगाने लगा. विपक्ष नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाकर लाठी चार्ज और गिरफ्तार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. हंगामा को देखते हुए विधान परिषद के सभापति ने 2.30 बजे तक को लिए सदन स्थगित कर दिया. सदन स्थगित होने के बाद बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर में हल्की बहस भी हुई. वहीं दोपहर ढाई बजे जब सदन फिर शुरु हुआ तो बीजेपी नेताओं ने फिर नारेबाजी की जिसके बाद दिन भर के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया.

नियोजित शिक्षकों के आंदोलन पर बोले तेजस्वी यादव

वहीं शिक्षकों की माँग को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि, सभी से बात की जायेगी उनकी समस्या को सुना जाएगा. पीएम मोदी किसान और खिलाड़ी से बात नहीं करते है यह भी बाता बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार शिक्षा की गुणवता को लेकर जो बी ज़रुरी निर्णय होगा वो लिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news