Monday, December 23, 2024

Himachal floods: अगले 24 घंटे है खतरनाक, हिमाचल में घर से नहीं निकलना, देखिए बाढ़ की डरावनी तस्वीरें

भारी बारिश और उनके चलते नदियों में जो उफान आया है उसने हिमाचल प्रदेश को हिला कर रख दिया है. पहाड़ी राज्य हिमाचल में ऐसा लग रहा है जैसे जल प्रलय ही आ गया है. हिमाचल में मौसम विभाग ने 10 और 12 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद सरकार से लेकर आम आदमी तक जल प्रलय को देखकर हैरान है. राज्य के सभी जिले बाढ़ की चपेट में है. स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है. सीएम ने अगले 24 घंटे लोगों से घर में रहने को कहा है.

सीएम ने की लोगों से अपील

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपील की है कि, “मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं कि अगले 24 घंटों तक अपने घरों में रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है…हमने आपदा से निपटने के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर (1100, 1070 और 1077) जारी किए हैं…किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी 24 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा.”


अबतक 8 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि, बारिश के कारण हिमाचल में काफी नुकसान हुआ है. राज्य में करीब 765 सड़के प्रभावित हुई हैं. हमने करीब 342 मशीन प्रदेश के कौने-कौने में तैनात की हैं. कुल्लू-मनाली में फंसे हुए लोगों को भी रेस्क्यू किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 8 लोगों की मृत्यु हुई है.


बुनियादी ढांचे, सड़क, पानी और सिंचाई की सुविधाएं प्रभावित हुई हैं

हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि, जिस तरह से बारिश हुई है उससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. खासकर बुनियादी ढांचे, सड़क, पानी और सिंचाई की सुविधाएं प्रभावित हुई हैं. इसके साथ ही किसानों के खेतों के साथ-साथ लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. NDRF, SDRF, स्थानीय पुलिस और प्रशासन लोगों को बचाने के लिए बेहतरीन काम कर रहा है… तीन दिनों में 9 लोगों की जान गई है. लगभग 250 घर क्षतिग्रस्त हो गए…:

राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद हैं

हिमाचल सरकार में मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि, बारिश के कारण जो क्षति हुई है उस कारण शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाते हुए हमने निर्णय लिया कि हमारे स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे क्योंकि 10 और 11 को रेड अलर्ट है. हम स्थिति की समीक्षा करेंगे ताकि हम आगामी निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ले… हमारी लोगों से अनुरोध है कि यदि जरूरत ना हो तो बाहर ना निकले क्योंकि 1-2 दिन ऐसी स्थिति बनी रहेगी.

चंबा जिले में कई घर जल मग्न

हिमाचल के चंबा जिले में भी हाल अलग नहीं है. पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. रावी नदी उफान पर है. नदी के पास स्थित कई घर जलमग्न हो गए हैं.


मंडी में रेस्क्यू जारी

वही मंडी जिले में भी नदियां उफान पर हैं. मंडी की एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि, यहां सभी नदियां उफान पर हैं, बहुत ज्यादा उग्र स्थिति है. कई इमारतें, पुल जलमग्न हो चुके हैं. जहां-जहां लोगों को खतरा है वहां से हमने उन्हें निकाला है. अभी भी लोगों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया जारी है.

बिलासपुर में गम्ब्रोला पुल के पास भूस्खलन

राज्य के बिलासपुर में गम्ब्रोला पुल के पास भूस्खलन होने से मार्ग पर यातायात अवरुद्ध गया.


सोलन में टूटा पुल

वहीं सोलन में भारी बारिश के कारण नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में पुल ढह गया.

सोशल मीडिया पर लोग डाल रहे है अपने इलाके के वीडियो

इसबीच सोशल मीडिया पर जो लोग हिमाचल प्रदेश के वीडियो डाल रहे है उन्हें देखकर आपका बी दिल दहल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Flood report: देशभर में भारी बारिश और बाढ़ से हालात खराब, पीएम ने लिया स्थिति का जायजा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news