Wednesday, January 28, 2026

Varanasi tomato Bouncer :बाउंसर लगाकर सब्जी बेचना पड़ा भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

वाराणसी.  देश में इन दिनों दो चीजों ने बवाल मचा रखा है. एक तो बारिश और दूसरा टमाटर का भाव. उत्तर प्रदेश में रविवार को दबंगो ने प्रयागराज में टमाटर लूट लिये , वहीं वाराणसी में एक दुकानदार ने टमाटर के बढ़ते दामों के कारण  दुकान के बाहर बाउंसर लगा लिये. सब्जी बेचने वाले का ये अंदाज दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा.

varanasi tomato bouncer
varanasi tomato bouncer

दिन भर चर्चा में रहा सब्जीवाला बाउंसर

दुकान पर बाउंसर की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान  खूब अपनी और खींचा, दिन भर इस बात पर चर्चा हुई कि देश में महंगाई का आलम ये होगा है कि अब सब्जी बेचने वालों को भी सोने चांदी के दुकानों की तरह बाउंसर लगाकर सब्जी बेचनी पड़ रही है. महज 15 दिन पहले तक 15- 20 रुपये किलो में मिलने वाला चमाटर अभी 120-140 रुपये बिक रहा है.

tomato price high
tomato price high

लेकिन शाम होते होते इस खबर ने अलग ही रुख ले लिया . दिन भर लोग महंगाई पर सरकार को कोसते नजर आ रहे थे, अलग ऐंगल से सरकार को घरेने के लिए तमाम तरह के तर्क वितर्क किये जा रहे थे. तभी समाचार एजेंसी PTI के हवाले से ये खबर आई कि वाराणसी में बाउंसर लगाकर सब्जी बेचने वाला कोई आम सब्जी विक्रेता नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता था जिसने समाचार संकलनकर्ता को अपने बारे में गलत जानकारी दी. मामला तब खुला जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वटर हेंडिल से इस खबर को शेयर किया. अखिलेश यादव ने लिखा ‘भाजपा टमाटर को Z PLUS सुरक्षा दे’  

पुलिस ने सब्जी बेचने वाले और उसके बेटे के बारे में छानबीन की तो पाया कि ये कोई सब्जी विक्रेता नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता अजय फौजी है जिसने महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने के लिए ये यूनिक तरीका निकाला. समाचार एजेंसी PTI ने अपने द्वारा दी गई जानकारी को लेकर मांफी मांगी और कहा कि उनका लक्ष्य गलत जानकारी देना नहीं है इस लिए ट्वीट को डीलीट कर दिया.

ये भी पढ़े :-

कौन है नितिका सत्या, कैसे पहुंची Mrs India INC सीजन-4 के फाइनल में…

मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने वाराणसी के लंका थाने में राज नारायण और उसके बेटे अजय फौजी के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उन्हें हिरासत में ले लिया.

Latest news

Related news