रविवार को भी दिल्ली में काले बादल छाए हुए है. शनिवार की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में जल प्रलय देखने को मिल रहा है. कई इलाके में पानी में डूब गए है. मकानों, पेड़ो के गिरने की खबरें हैं. दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों को लोगों की परेशानी कम करने मैदान में उतारा है.
Streets flooded, vehicles stuck in Waist-Deep Water as rain lashes Delhi#India #Floods #Storm #Delhi #DelhiRains #SriNiwaspuri #Pitampura #Safdarjung #Viral #Weather #Climate #Flooding #FlashFloods pic.twitter.com/tBB7yBVy70
— Earth42morrow (@Earth42morrow) July 9, 2023
दिल्ली में बारिश का 20 ने तोज़ा 20 साल का रिकॉर्ड
शनिवार को 12 घंटे में मौसम की 15 प्रतिशत बारिश हो जाने से हालात खराब हो गए. मौसम विभाग ने आज यानि रविवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को हुई बारिश में दिल्ली पानी पानी हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी बारिश 20 साल बाद ही है. इससे पहले इतनी बारिश साल 2003 में हुई थी.
#WATCH | Moderate to heavy rain to continue in Delhi today
Delhi’s Safdarjung observatory recorded 153mm of rain at 0830 hours today, the highest since 25th July 1982: India Meteorological Department pic.twitter.com/Mz9kIB8geX
— ANI (@ANI) July 9, 2023
अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों और अधिकारियों को उतारा मैदान में
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रविवार को सभी अधिकारियों की छुट्टी कैंसल कर दी गई है. साथ ही सभी जन प्रतिनिधियों को अपने इलाके में दिक्कत वाली जगाहों पर जाने के लिए कहा गया है. सीएम ने टेविट में लिखा, “कल दिल्ली में 126mm बारिश हुई। मॉनसून सीज़न की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घण्टे में बरसा. लोग जल भराव से काफ़ी परेशान हुए. आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर problem areas का इंस्पेक्शन करेंगे. सभी विभागों के अफ़सरों को संडे की छुट्टी कैंसिल कर के, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं.
कल दिल्ली में 126mm बारिश हुई। मॉनसून सीज़न की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घण्टे में बरसा। लोग जल भराव से काफ़ी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर problem areas का इंस्पेक्शन करेंगे। सभी विभागों के अफ़सरों को संडे की छुट्टी कैंसिल कर के, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
अभी जारी रहेगी बारिश
शनिवार को हुई मुसीबत की बारिश को बाद रविवार को भी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी. रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा.
वहीं 10 और 11 जुलाई को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इन दिनों भी मौसम ठंडा ही रहेगा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास होगा. आपको बता दें दिल्ली में मानसून ने 25 जून को दस्तक दी थी उसके बाद से ही लगातार बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें- World Archery Youth C’ships; भारत के प्रियांश गोल्ड जीतकर बने नये जूनियर विश्व चैपियन