Friday, November 8, 2024

Delhi Rains: शनिवार को दिल्ली में टूटा बारिश का 20 साल का रिकोर्ड, रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी

रविवार को भी दिल्ली में काले बादल छाए हुए है. शनिवार की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में जल प्रलय देखने को मिल रहा है. कई इलाके में पानी में डूब गए है. मकानों, पेड़ो के गिरने की खबरें हैं. दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों को लोगों की परेशानी कम करने मैदान में उतारा है.

दिल्ली में बारिश का 20 ने तोज़ा 20 साल का रिकॉर्ड

शनिवार को 12 घंटे में मौसम की 15 प्रतिशत बारिश हो जाने से हालात खराब हो गए. मौसम विभाग ने आज यानि रविवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को हुई बारिश में दिल्ली पानी पानी हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी बारिश 20 साल बाद ही है. इससे पहले इतनी बारिश साल 2003 में हुई थी.

अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों और अधिकारियों को उतारा मैदान में

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रविवार को सभी अधिकारियों की छुट्टी कैंसल कर दी गई है. साथ ही सभी जन प्रतिनिधियों को अपने इलाके में दिक्कत वाली जगाहों पर जाने के लिए कहा गया है. सीएम ने टेविट में लिखा, “कल दिल्ली में 126mm बारिश हुई। मॉनसून सीज़न की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घण्टे में बरसा. लोग जल भराव से काफ़ी परेशान हुए. आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर problem areas का इंस्पेक्शन करेंगे. सभी विभागों के अफ़सरों को संडे की छुट्टी कैंसिल कर के, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं.

अभी जारी रहेगी बारिश

शनिवार को हुई मुसीबत की बारिश को बाद रविवार को भी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी. रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा.
वहीं 10 और 11 जुलाई को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इन दिनों भी मौसम ठंडा ही रहेगा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास होगा. आपको बता दें दिल्ली में मानसून ने 25 जून को दस्तक दी थी उसके बाद से ही लगातार बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें- World Archery Youth C’ships; भारत के प्रियांश गोल्ड जीतकर बने नये जूनियर विश्व चैपियन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news