Wednesday, March 12, 2025

Varanasi पहुंचे PM Modi ,12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

वाराणसी : छत्तीसगढ़ से गोरखपुर होते हुए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी Varanasi पहुंच गये गये. वाराणसी Varanasi पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले 12 हजार करोड़ रुपये की कई योजनाओं के लिए एक साथ आधारशिला रखी. साथ ही जनसभा में अपने नौ साल की उपलब्धियां गिनाई. कहा हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.

Varanasi में भोजपुरी में बोले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कह कि जे भी बनारस आई, खुश होकर ही जाई...काशी के लोगों के भव्य स्वागत सत्कार से विश्व के लोग खुश हैं. पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे.

पीएम मोदी ने काशी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज जिन योजनाओं की आधारशिला रखी गई है, वो आम लोगों के लिए रखी गई है . पहले की सरकार एसी कमरों में बैठकर योजनाएं बनाती थी. किसी को पता नहीं चलता था कि जमीन पर उन योजनाओं का क्या असर है? वर्तमान सरकार योजनाओं का सही लाभ सही लोगों तक पहुंचा रही है. भाजपा सरकार लाभार्थियों के लिए सच्चे सामाजिक न्याय और सेकुलरिज्म का उदाहरण बन गये हैं. हम आखिरी लाभार्थी को भी खोज कर उन तक योजनाओं को पहुंचा रहे हैं. हमने दलाली, कमिशन , घोटाला करने वालों की दुकान बंद कर ही है. हमने बीते 9 सालों में हमने केवल एक परिवार और एक पीढी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं बल्कि आने वाली पीढी भी सुधरे इसे देखते हुए योजनाएं बनाई हैं.

पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को पक्के घर मिल गये हैं. यूपी के साढे चार लाख लोगों को आज पक्के घर सौंपे गये हैं.बाबा भोले नाथ की कृपा से लोगों को उनका अपना घर मिला है. भगवान ने उन्हें गरीबों तक लाभ पहुंचाने का माध्यम बनाया है. पीएम आवास योजना के ज्यादतर घर महिलाओं के नाम पर बन रहे हैं.  पीएम आवास योजना के तहत जिन महिलाओं के मकान मिले हैं, वो महिलाओं को आर्थिक रुप सशक्त बनाती हैं.

आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक की आयुष्मान योजना ने लोगों के परिवारों को विषम परिस्थितियों से बचाया है.  लोग धन की कमी के कारण अपने बच्चों की शादियां तक नहीं कर पाते थे. आय़ुष्मान भारत योजना सरकार की अहम योजना है जो गरीबों  सशक्त बना रहा है.यूपी में आज से एक करोड़ 60 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देना शुरु किया है.

मुद्रा योजना के तहत देश के गरीब लोगों को बैंकों में लाभ मिला है. मुद्रा योजना का सबसे ज्यादा लाभ गरीब, पिछड़े, दलित और महिलाओं को हुआ है. रेहरी-पटरी चलाने वाले लोग  अधिकतर वंचित समाज से आते हैं. पहले की सरकारों ने इन्हें अपमान और प्रताड़ना के सिवा कुछ नहीं दिया . लेकिन गरीब मां का बेटा मोदी इन सभी के लिए पीएम स्वनिधि योजना  लेकर आया है

पीएम स्वनिधि योजना

सरकार यूपी में सवा लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार अपनी गारंटी पर लोन दे रही है. पीएम ने कांग्रेस की सरकार पर तंज करते हुए कहा कि पिछली सरकारों के पास बजट का ही रोना होता था. पहले की सरकार में करप्शन की खबरें भरी रहती थी.आज सरकार की नीयत साफ है, और सरकार गरीबों को लिए योजनाओं चला रही  है.

भारतीय रेल का स्वरुप बदला

पीएम मोदी ने अपने नौ साल के कार्यकाल का ब्यौरा देते हुए कहा कि बीते 9 सालों में भारतीय रेल का स्वरुप बदल गया है. 50 साल पहले देश में राजधानी एक्सप्रेस चलाई गई थी. राजधानी एक्सप्रेस 50 साल में केवल 16 रूट पर  चल सकी. 30-35 साल पहले शताब्दी चली वो भी कुछ रूट्स पर ही चल पाई.  हमने पिछले नौ साल में रेल रूट का विकास किया. 4 साल में वंदे भारत ट्रेन 25 रूट्स पर चल रही है. देश के मध्यम वर्ग में वंदे भारत सुपर हिट है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news