गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. सीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड’ द्वारा चयनित 217 उपनिरीक्षकों (गोपनीय), 587 सहायक उपनिरीक्षकों (लिपिक) और 344 सहायक उपनिरीक्षकों (लेखा) को नियुक्ति-पत्र वितरित किए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि पिछले 6 सालों में हुई भर्तियों पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. कोई ये नहीं कह सकता कि उनमें भाई भतीजावाद हुआ.
निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ‘उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड’ द्वारा चयनित उपनिरीक्षकों (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षकों (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षकों (लेखा) को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/R5Zz4vjEzV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2023
कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की तारीफ की
सीएम ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कानून-व्यवस्था को लेकर बदली छवि के लिए पुलिस की तारीफ की उन्होंने कहा कि छवि बदलने में सर्वाधिक भूमिका पुलिस के किए गए प्रयासों की है, सीएम ने कहा कि यूपी में संगठित माफिया लगभग खत्म हो गया है. प्रदेश में आतंकी घटनाएं नहीं हो रही है.
उत्तर प्रदेश के इस Perception को बदलने में सर्वाधिक भूमिका @Uppolice के द्वारा किए गए प्रयासों की है, बेहतर कानून-व्यवस्था की है… pic.twitter.com/un8885uVCj
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2023
कानून व्यवस्था में यूपी बना नजीर-योगी
वहीं प्रदेश के बेहतर हुए कानून-व्यवस्था पर सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लोगों ने एक नजीर माना है. ये यूपी पुलिस के प्रयासों का काम है.
उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लोगों ने एक नजीर माना है… pic.twitter.com/jPNuqXhL3m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2023
यूपी में लोग सुरक्षित महसूस करते है
सीएम ने कहा कि पुलिस के प्रयासों का असर है कि लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अब हमें समय के अनुरूप चलना होगा, नई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा
लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है… pic.twitter.com/4zDdeDI4yt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2023
योगी ने कहा कि हाल ही में गोरखपुर में बने दो मॉडल थानों का उद्धाटन हुआ है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उसे वर्टिकल बनाया गया है. इन थानों के हर कमरे में एसी लगा हुआ है. प्रदेश के थानों में सीसीटीवी लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि, पिछले 9 वर्षों में लोगों ने भारत को बदलते हुए देखा है , 6 वर्षों में प्रदेश को बदलते हुए देखा है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: बेंगलुरु से पहले दिल्ली क्यों पहुंचे लालू यादव? पीएम से क्यों कहा-“जहिया…