Thursday, December 19, 2024

CM Yogi: CM योगी ने वितरित किए पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र, बोले-कानून व्यवस्था में यूपी बना नज़ीर

गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. सीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड’ द्वारा चयनित 217 उपनिरीक्षकों (गोपनीय), 587 सहायक उपनिरीक्षकों (लिपिक) और 344 सहायक उपनिरीक्षकों (लेखा) को नियुक्ति-पत्र वितरित किए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि पिछले 6 सालों में हुई भर्तियों पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. कोई ये नहीं कह सकता कि उनमें भाई भतीजावाद हुआ.

कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की तारीफ की

सीएम ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कानून-व्यवस्था को लेकर बदली छवि के लिए पुलिस की तारीफ की उन्होंने कहा कि छवि बदलने में सर्वाधिक भूमिका पुलिस के किए गए प्रयासों की है, सीएम ने कहा कि यूपी में संगठित माफिया लगभग खत्म हो गया है. प्रदेश में आतंकी घटनाएं नहीं हो रही है.


कानून व्यवस्था में यूपी बना नजीर-योगी

वहीं प्रदेश के बेहतर हुए कानून-व्यवस्था पर सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लोगों ने एक नजीर माना है. ये यूपी पुलिस के प्रयासों का काम है.


यूपी में लोग सुरक्षित महसूस करते है

सीएम ने कहा कि पुलिस के प्रयासों का असर है कि लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अब हमें समय के अनुरूप चलना होगा, नई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा

योगी ने कहा कि हाल ही में गोरखपुर में बने दो मॉडल थानों का उद्धाटन हुआ है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उसे वर्टिकल बनाया गया है. इन थानों के हर कमरे में एसी लगा हुआ है. प्रदेश के थानों में सीसीटीवी लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि, पिछले 9 वर्षों में लोगों ने भारत को बदलते हुए देखा है , 6 वर्षों में प्रदेश को बदलते हुए देखा है.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: बेंगलुरु से पहले दिल्ली क्यों पहुंचे लालू यादव? पीएम से क्यों कहा-“जहिया…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news