दिल्ली मे एनसीपी की वर्किंग कमिटी की बैठक खत्म होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे. कांग्रेस की तरफ से ये कहा गया है कि उनके लिए शरद पवार उनके लिए आज भी उतने ही बड़े नेता हैं जितने पहले थे.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi arrives at the residence of NCP President Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/GtUJpeWnGJ
— ANI (@ANI) July 6, 2023
Rahul Gandhi मिले शरद पवार से
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर राहुल गांधी Rahul Gandhi पहुंचे. शरद पवार के साथ उनकी बेटी और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद थी.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi meets NCP President Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/vU2DUZZMqH
— ANI (@ANI) July 6, 2023
दिल्ली में हुई एनसीपी वर्किंग कमिटी की बैठक
दिल्ली में आज शऱद पवार के घर पर NCP वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. बैठक में NCP वर्किंग कमिटी के सदस्यों, सांसदों, नेताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और आगे की रणनीतियों पर विचार किया . बैठक में शरद पवार ने साफ कर दिया कि उनकी उम्र भले ही बड़ी हो गई हो लेकिन काम करने का जज्बा कम नहीं हुआ है. वो चाहे 82 को हों या 92 के काम करते रहेंगे.
शरद पवार ने Rahul Gandhi से कहा वही हैं अध्यक्ष
शरद पवार ने कहा कि वो अभी भी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही है. मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी. मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है
Today's meeting helped boost our morale…I am the president of NCP, says Sharad Pawar after the party's National Executive meeting in Delhi. pic.twitter.com/gtGXOnaLGz
— ANI (@ANI) July 6, 2023
चुनाव आयोग को देंगे अपनी सफाई
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि उन्हे जो कुछ बी लोना है वो चुनाव आयोग के समाने बोलेंगे.
Now, whatever we need to say, we will say it before the Election Commission of India: NCP President Sharad Pawar pic.twitter.com/bOd9Nywks0
— ANI (@ANI) July 6, 2023