मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड Sidhi Peshab Kand के पीडित आदिवासी दशमत से आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल नें सीएम आवास पर मुलाकात की. पीडित दशमत को भोपाल मे सीएम के आवास पर बुलाया गया. पीड़ित को दरवाजे से घर के अंदर तक सीएम हाथ पकड़कर ले कर आये. उसे कुर्सी पर बिठाया और उसके पैर धोये.
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
Sidhi Peshab Kand- सीएम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की
मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है! pic.twitter.com/7Y5cleeceF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
सीएम ने Sidhi Peshab Kand के पीड़ित को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
शिवराज सिंह चौहान ने डैमेज कंट्रोल करते हुए मीडिया के सामने आदिवासी पीडित दशमत से उनका हालचाल पूछा और कहा कि अगर उन्हे किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो सीधे उनसे(मुख्यमंत्री) से कहें.
इस बीच एमपी पुलिस ने पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तारी का नयW वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है . दो तस्वीरें हैं. एक में प्रवेश शुक्ला अकड़के साथ थाने के अंदर जाता दिखाई दे रहा है, वहीं दुसरे मे पुलिस उसे कॉलर पकड़ कर ले जाते दिखाई दे रही है.
ये जो पुलिस की जकड़ में है,
देख लीजिए…
अभी भी भतेरा अकड़ में है..!#PraveshShuklaArrested#SidhiMP pic.twitter.com/yZ2w7jOjGm— Govind Gurjar (@Gurjarrrrr) July 5, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स इसे एमपी पुलिस का डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं.
आज प्रवेश शुक्ला को घसीटने के नाटक का मंचन।
कल थाने में एंट्री के समय पीठ थपथपाने से भद्द जो पिट गई थी।
और आज भगवा गमछा भी उतरवा दिया है।
अवार्ड विनिंग नौटंकी ऊपर के इशारे पर?? pic.twitter.com/TsJCvSo5kk
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 6, 2023