देशभर की निगाहे मुंबई पर लगी है. इस बीच शरद पवार के पोते रोहित पवार ने एक बड़ा दावा कर दिया है. रोहित ने कहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव दिंसबर में होने वाले है. समाचार एजेंसी एएनआई से रोहित ने कहा, “लोकसभा या विधानसभा चुनाव राज्य में होने से पहले 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है. यह इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनाव दिसंबर 2023 में कराए जा सकते हैं क्योंकि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी हारी थी वही चीज मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है. बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है.”
#WATCH लोकसभा या विधानसभा चुनाव राज्य में होने से पहले 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनाव दिसंबर 2023 में कराए जा सकते… pic.twitter.com/lB3nFtz17E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
मुंबई में एनसीपी के दोनों गुटों की बैठक हो रही है
उधर मुंबई में NCP की एक साथ दो अलग-अलग बैठकें हो रही है. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने MET बांद्रा में सभी NCP सांसदों, विधायकों, MLC, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है, जबकि शरद पवार ने YB चव्हाण सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है. इस बीच खबर आ रही है कि एमईटी बांद्रा में अजित पवार गुट की NCP वहां पहुंचने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ले रही है कि वो उनके साथ है. MET बांद्रा पहुंचे अजित पवार ने एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हमारे पास सभी हैं, चिंता करने कोई बात नहीं है.”
#WATCH हमारे पास सभी हैं, चिंता करने कोई बात नहीं है: अजित पवार के साथ जुड़ने वाले विधायकों की संख्या पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, मुंबई pic.twitter.com/UUwhe4i4po
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
चुनाव आयोग के सामने दोनों गुटों ने पेश किया असली एनसीपी होने का दावा
मुंबई के साथ साथ अब एनसीपी की लड़ाई दिल्ली भी पहुंच गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुटों अजित पवार और शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अपने असली एनसीपी होने का दावा पेश किया है.