दिल्ली : आज भी नहीं हो पाया DERC चेयरमैन का शपथ. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना को दिलाना था शपथ लेकिन आतिशी ने ख़राब तबियत का हवाला दे कर शपथ दिलाने से इनकार कर दिया.
DERC CHAIRMAN का नहीं हो पाया शपथ ग्रहण
दरअसल तय कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 6 बजे बिजली मंत्री आतिशी, DERC के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार को शपथ दिलाने वाली थीं. दिल्ली सरकार की बिजली मंत्री आतिशी दफ्तर आई भी थीं लेकिन सूत्रों की माने तो आतिशी की तबियत अचानक बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने की वजह से आतिशी चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार को शपथ नहीं दिला पाई और वापस चली गईं.
आतिशी की बिगड़ी तबियत
आतिशी के दफ्तर का कहना है कि मंत्री की तबियत बिगड़ने की वजह से शपथ कार्यक्रम नहीं हो पाया. जल्द ही शपथ का नया समय तय किया जाएगा और DERC के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार को शपथ दिलाई जाएगी.
मामला है कोर्ट में
आपको बता दें कि 21 जून को राष्ट्रपति ने जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार को DERC का चेयरमैन नियुक्त किया था. दिल्ली सरकार ने इस नियुक्ति पर आपत्ति करते हुए इसे कोर्ट में चुनौती दी है. मामला अदालत में है. दिल्ली सरकार ने DERC के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार की नियुक्ति को चुनौती दे रखी है. लिहाजा जब तक कोर्ट का फैसला ना आ जाए तब तक किसी ना किसी बहाने से DERC के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार को शपथ दिलाने से रोका जाएगा. इस बीच शपथ में देरी को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भी पत्र लिखा है लेकिन अभी तक सीएम दफ्तर से कोई जवाब नहीं आया है.