Thursday, January 22, 2026

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए Yellow Alert जारी, हो सकती है जानलेवा बारिश

रायपुर : मौनसून आते ही बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देश के कई इलाकों में भारी बारिश से हालात खराब है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के लिए भी Yellow Alert जारी कर दिया गया है.

Yellow Alert है चेतावनी

इसी दौरान मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए भी अलर्ट Yellow Alert जारी कर दिया है. प्रदेश के दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव जिलों के लिए येलो अलर्ट Yellow Alert जारी किया गया है. इन स्थानों पर भारी वर्षा तथा राजनांदगांव जिले में एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बेमेतरा तथा कबीरधाम जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसलिए Yellow Alert की घोषणा की गई है.

YELLOW ALERT LETTER
YELLOW ALERT LETTER

वज्रपात भी होने की संभावना

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए सरगुजा संभाग के सभी जिलों तथा बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इन स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

Latest news

Related news