Thursday, December 12, 2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने Adipurush के निर्माता को लगाई फटकार, मनोज मुंतशिर को भी नोटिस जारी

लखनऊ :फिल्म आदिपुरुष Adipurush पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.कई संगठन इस फिल्म Adipurush पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.ऐसी ही एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में दाखिल हुई है.

Adipurush के निर्माता को फटकार

आदिपुरुष Adipurush फ़िल्म पर रोक लगाने की याचिका को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने “आदिपुरुष” Adipurush फ़िल्म के निर्माताओं को फटकार लगाई. कोर्ट ने “आदिपुरुष” के संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला को भी केस  का पार्टी बनाने के दिए आदेश दिया.

रामायण लोगों के लिए पूजनीय

कोर्ट ने मनोज मुंताशिर को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने के लिए एक हफ़्ते का वक़्त दिया है. कोर्ट ने कहा कि जिस तरह के संवाद फ़िल्म में हैं वो बड़ा मुद्दा है. रामायण एक मिसाल है. लोगों के लिए पूजनीय है. रामचरितमानस को लोग पढ़ कर घर से निकलते हैं. कुछ चीज़ों को फिल्म में नहीं छूना चाहिए था. इसके साथ ही कोर्ट ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाया और पूछा कि क्या सेंसर बोर्ड ने अपनी ज़िम्मेदारी निभायी?

कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी

इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अच्छा हुआ कि लोगों ने फिल्म देखने के बाद क़ानून व्यवस्था को नुक़सान नहीं पहुंचाया.  फिल्म में भगवान हनुमान, सीता माता को ऐसे दिखाया गया जैसे वो क्या ही हों. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में चल ये बहस चल रही है. अब अगली सुनवाई कल होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news