मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष पटना में इकट्ठा हुआ. वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि उनका मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी थी. अब काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. आप कितनी भी एकता कर लें, कुछ नहीं होने वाला है.
नकली बाराती
मजबूरी का दूल्हा pic.twitter.com/KPDVkEvrZk— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 24, 2023
शुक्रवार को पटना में हुई थी विपक्षी एकता के लिए बैठक
शुक्रवार को 15 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेताओं ने पटना में बैठक की. यहां मुख्य मुद्दा अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाना थी. इस बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. जिसमें कहा गया की साथ लड़ने पर सहमति हुई है.
लालू ने उठाया था राहुल की शादी का मुद्दा
पटना में हुई विपक्षी नेताओं संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में हंसी -मजाक करते हुए राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने राहुल की शादी का मुद्दा उठाया. इस पर शिवराज ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि लालू यादव जी बैठक के बाहर कह रहे हैं, ”तुम्हारी मां बहुत शिकायत कर रही है कि तुम्हारी शादी नहीं हो रही है. तुम शादी करके दूल्हा बनो, हम बारात में चलेंगे. दूल्हा कौन है, बाराती कौन है. इसका ठिकाना ही नहीं है.”
शिवराज ने विपक्षी नेताओं की मेंढक, साँप, बन्दर से की तुलना
शिवराज ने विपक्ष के नेताओं की तुलना जानवरों से भी की. उन्होंने कहा कि जब भारी बाढ़ आती है तो कई जानवर अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर बैठ जाते हैं. आप देखेंगे कि उसी पेड़ पर मेंढक, सांप और बंदर भी हैं क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि हर कोई पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन मोदी जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
ये भी पढ़ें- निर्भया और हाथरस कांड के बाद भी जारी है दरिंदगी, इस बार Morena की…