मुरैना : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मुरैना Morena से पांच दिन पहले बंदूक की नोंक पर एक नामजद आरोपी एक किशोरी का अपहरण कर ले गया. किशोरी ने बताया कि 16 जून की रात को मैं मुरैना Morena में घर में अकेली थी तभी आरोपी भोला गुर्जर, भूरा गुर्जर आए और बंदूक अड़ाकर मुझे जबरन उठाकर ले गए. मेरे साथ बला#त्का#र किया. आरोपी भोला व भूरा गुर्जर मुझे Morena कोतवाली तक छोड़ने आए. उनके साथ दो पुलिस वाले भी थे. उन्होंने मुंह बंद रखने की धमकी भी दी. कहा कि अगर पुलिस में नाम खोले तो जान से मार देंगे.
Morena कांड का मुख्य आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार
कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद किशोरी ने 164 के बयान दिए हैं,उसके आधार पर अपहरण के मामले में बला#त्का#र की धाराएं भी लगाई गई हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि लड़की ने पुलिस को बयान दिया है जिसमें दोआरक्षकों के नाम सामने आए हैं. इस मामले की जांच कराई जाएगी जांच के बाद दोनों पर कार्यवाही होगी. लड़की को न्यायालय में भी पेश किया गया है . वहां भी लड़की के बयान कराए गए हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं की है. इसके साथ ही यह बात निकल कर सामने आई है कि पुलिस ने अभी तक वो गाड़ी भी जब्त नहीं की है जिसमें आरोपी पीड़िता को छोड़ने आए थे.
पुलिस वालों की मिली भगत
पहले पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. अब पुलिस पूरे मामले में 376 सहित पॉक्सो एक्ट की धारा लगाएगी. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी इन आरक्षकों की इस तरीके की शिकायतें सामने आई हैं लेकिन इनको किसी ना किसी का संरक्षण प्राप्त रहता है. इस कारण से इन पर कार्यवाही नहीं हुई है. अब देखना होगा कि मुख्य आरोपी भोला गुर्जर और भूरा गुर्जर सहित दोनों आरक्षकों की पुलिस गिरफ्तारी कब तक कर पाती है.