लखनऊ : आम लोग तो आम लोग अब नेता लोगों को भी अपराधी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला यूपी का है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को व्हाट्सएप के माध्यम से किसी ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके नाम से एक भ्रामक ऑडियो वायरल viral audio हो रहा है. इस पर उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की नीयत से उनका नाम लेकर अनैतिक बातें viral audio कर रहे हैं.
क्या है viral audio का मामला
ऑडियो viral audio में एक शख्स नौकरी दिलाने के लिए उप मुख्यमंत्री के नाम पर रुपयों की मांग कर रहा है. इस जानकारी के मिलने के साथ ही उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने लखनऊ के गौतम पल्ली थाना में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि केशव प्रसाद मौर्य के नाम लेकर गलत ऑडियो फैलाई जा रही है जिसकी शिकायत गौतम पल्ली थाने में रजिस्टर हो गई है. इस आरोप पर आईपीसी की धारा 420 व 500 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन भी किया गया है साथ ही सर्विलांस की टीम और साइबर सेल की टीम भी काम कर रही है. इसमें कुछ महत्वपूर्ण बातें और भी सामने आई है. जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है.
साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है
आजकर इस तरह के साइबर क्राइम की बाढ़ सी आई हुई है. साइबर क्राइम तो बढ़े हैं लेकिन उस हिसाब से एक्सपर्ट पुलिस अधिकारियों की तादाद नहीं बढ़ी है.ये बिलकुल अलग तरह का अपराध है जिसमें अपराधी तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता है. पता ही नहीं चल पाता है कि अपराधी कौन है और कहां रहता है. ऐसे में साइबर अपराध को देखते हुए इसके एक्सपर्ट अधिकारियों की तादाद भी बढ़ाने की जरूरत है. हर थाने में साइबर एक्सपर्ट रखने होंगे जो साइबर क्राइम को अच्छे से जानते और समझते हों.