पटना बैठक को लेकर बेचैन दिखी बीजेपी, नड्डा से लेकर अमित शाह ने किया विपक्षी एकता पर वार
पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक का असर कुछ ऐसा नज़र आया की पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को भूल उनकी पार्टी के नेता ही विपक्षी एकता पर सवाल उठाते नज़र आए.
शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से करते हैं. तो ओडिशा के कालाहांडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था. इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था. आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत करते हुए जब मैं इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, कहां से चले थे और कहां पहुंच गए.”
#WATCH राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था। इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था। आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत करते हुए जब मैं इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, कहां से चले थे और कहां… pic.twitter.com/mR02848dx9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
जम्मू पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पटना की तस्वीरें साफ नज़र आ रही थी. उन्होंने कहा, “आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.”
#WATCH आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से… pic.twitter.com/UOPSYzSuT7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने भी पटना में हुई विपक्ष की बैठक चुटकी ली. उन्होंने कहा, “स्वार्थ का गठबंधन, निशाने पर हिंदुस्तान. वह राजनीतिक दल जो एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, एकत्रित हुए एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित करता है… यह राजनीतिक दल जब भी एक साथ आए तब भ्रष्टाचार, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का अपने संग आरोप लेकर आए.”
वहीं, BJP सांसद सुशील कुमार मोदी जो पटना में मौजूद थे उन्होंने कहा कि, “विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है. बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं. इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे.”
#WATCH विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने… pic.twitter.com/FjrRWO515C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
वहीं बंगाल में खुद भ्रष्टाचारों के आरोपों से घिरे विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों की बैठक है. इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है, अगली बार मोदी जी 400 पार.”.
#WATCH यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों की बैठक है। इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है, अगली बार मोदी जी 400 पार: विपक्ष की बैठक पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता pic.twitter.com/GLFSnfBY67
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
कोलकाता में ही पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने भी पटना की बैठक पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, “यह गठबंधन नहीं है यह ठगबंधन है. ऐसी पार्टी साथ आ रही हैं जिनकी कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं है. एक तरफ राहुल गांधी हैं और दूसरी तरफ जे. पी. आंदोलन से उठी पार्टी हैं… जितने भी दल हैं वे सारे अपने राज्य में ही सीमित हैं. मुझे नहीं लगता कि वे अन्य राज्य में कुछ मदद कर पाएगा.”
पटना की बैठक पर वार करने वालों में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल थे. मौर्य ने कहा, “पटना की बैठक विपक्ष के लिए दुर्घटना की तरह हो गई है. विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कोई भी नेता नहीं है. विपक्षी दलों का एकत्रीकरण सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के नाम का खौफ है. 2024 में किसी के ऊपर हार का ठीकरा न फूटे इसलिए भी यह लोग साथ आए हैं.”