पटना में 15 ज्यादा विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है. शाम चार बजे के करीब खत्म हुए बैठक के बाद सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया. बैठक के बाद बैठक का नेतृत्व कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “यहां पर सबसे अच्छी मुलाकात हुई है और एकसाथ चलने की सहमति हुई है और उसके बाद अगली बैठक एक और होगी. ये बैठक अगले महीने होगा. सब लोग अब मिलकर चलेंगे.” वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे. एक होकर हमें लड़ना है.”
जानिए बैठक के बाद किस नेता ने क्या कहा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “अगली बैठक कुछ दिन के बाद सब पार्टियों की फिर से की जाएगी. अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा. जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं. वे सब इतिहास बदल रहे हैं. हम सबका अभिनंदन करते हैं.”
यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि, “भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे. यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी”
आज हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है, राष्ट्रीय संस्थानों के साथ ही जनता की आवाज पर BJP आक्रमण कर रही है।
यह विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें हम सभी एक साथ खड़े हैं। हम सभी में थोड़ी असमानताएं हो सकती हैं, लेकिन हमने तय किया है कि एक साथ काम करेंगे और अपनी विचारधारा की रक्षा… pic.twitter.com/XZUHFRvTBg
— Congress (@INCIndia) June 23, 2023
हम 10 या 12 जुलाई को शिमला में फिर से मिल रहे हैं- खरगे
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बताया कि विपक्षी दलों की अगली बैठक कब और कहा होगी. खरगे ने कहा, “हम 10 या 12 जुलाई को शिमला में फिर से मिल रहे हैं जिसमें हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा.”
हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए-ममता बनर्जी
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के बाद कहा, “पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है. हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा. बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए.”
#WATCH पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है। हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पटना pic.twitter.com/kSI90FmPiD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे-अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि, “पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे.”
शुरूआत अच्छी रही है-उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं. इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे. जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे. शुरूआत अच्छी रही है.”
मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं-उमर अब्दुल्ला
जम्मु कश्मीर से आए दोनों नेताओं ने भी बैठक के बाद खुशी जाहिर की. ?” नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है. हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है. मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है. वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता.
हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है-महबूबा मुफ्ती
उमर अब्दुल्ला की बात को आगे बढ़ाते हुए PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है. इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है. हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है.”
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पटना में बोले राहुल, बीजेपी की नफरत को प्यार से हरा देंगे,…