Thursday, March 13, 2025

Amit Shah on opposition meet: गृहमंत्री अमित शाह का विपक्षी दलों पर हमला, कहा-“पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पटना में हो रही विपक्षी एकता बैठक पर हमला करते हुए कहा है कि, “आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटो के साथ आना तय है.”


अमित शाह जम्मू में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा, “जब धारा 370 लागू हुई थी तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा कि इस देश में2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे. इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर तक पहुंचे, यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया. हम सब जानते हैं उनकी हत्या कर दी गई थी. आज उनकी आत्मा बहुत सुकून से होगी क्योंकि 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 निरस्त कर दिया.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news