Thursday, March 13, 2025

Rahul Gandhi: पटना में बोले राहुल, बीजेपी की नफरत को प्यार से हरा देंगे, हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे

विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले पटना में पार्टी की एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हम नफरत का जवाब प्यार से देंगे और मिलकर बीजेपी को हरा देंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, “भाजपा नफरत, हिंसा फैलाने और देश को तोड़ने का काम कर रही है।’ हम प्यार फैलाने और एकजुट होने के लिए काम कर रहे हैं.’ आज विपक्षी दल यहां आए हैं और हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे.”


राहुल ने कहा,“देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की…भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है”
इसके साथ ही राहुल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर चंद लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि, “पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है.”

अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे- खरगे

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे…अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.”

ये भी पढ़ें-Opposition meet Patna: विपक्षी बैठक से पहले बेचैन हुई बीजेपी, पटना दफ्तर के बाहर राहुल गांधी को “देवदास” बताने वाले पोस्टर लगाए

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news