विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले पटना में पार्टी की एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हम नफरत का जवाब प्यार से देंगे और मिलकर बीजेपी को हरा देंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, “भाजपा नफरत, हिंसा फैलाने और देश को तोड़ने का काम कर रही है।’ हम प्यार फैलाने और एकजुट होने के लिए काम कर रहे हैं.’ आज विपक्षी दल यहां आए हैं और हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे.”
#WATCH | BJP is working to spread hate, violence and break the country. We are working to spread love and unite. Opposition parties have come here today and together we will defeat BJP: Congress leader Rahul Gandhi, in Bihar’s Patna pic.twitter.com/fyIQtVrtZd
— ANI (@ANI) June 23, 2023
राहुल ने कहा,“देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की…भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है”
इसके साथ ही राहुल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर चंद लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि, “पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है.”
#WATCH पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पटना pic.twitter.com/4zig4c4QKy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे- खरगे
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे…अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.”
#WATCH इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे…अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पटना pic.twitter.com/TZFKRIp4Xi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023