21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Yoga Day के रूप में मनाया जाता है. दरअसल योग भारत की पहचान है. सदियों से भारत में योग किया जा रहा है. भारत की कोशिश के बाद ही योग को दुनिया ने अपनाया और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर Yoga Day पहचान मिली.
yoga day की धूम
आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Yoga Day मनाया जा रहा है. दुनिया ही नहीं बलकि भारत के कोने कोने में योग की धूम मची हुई है. हर जगह से योग दिवस को मनाने की खबरें और तस्वीरें आ रही हैं. पहाड़ी की चोटी से लेकर नदियों के बीच में योग मनाने की तस्वीर सामने है.
मनोज तिवारी का Yoga Day
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के यमुना नदी के बीच में योग किया. योग दिवस के अवसर को खास बनाने के लिए यमुना नदी के बीच में एक फ्लोटिंग स्टेज बनाया गया जिस पर सांसद मनोज तिवारी ने योग किया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के यमुना नदी में योग किया. @ManojTiwariMP @BJP4Delhi @BJP4India @PMOIndia pic.twitter.com/W3SCPmDDBx
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 21, 2023
स्वास्थ्य मंत्री का Yoga Day
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के एम्स में जाकर योग किया. एम्स परिसर में तमाम डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य मंत्री ने योग दिवस मनाया. योग स्थल तक स्वास्थ्य मंत्री ने साइकलिंग भी की और फिर सबके साथ योगा किया.
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr Mansukh Mandaviya ने दिल्ली के AIIMS कैंपस में योगा किया.योग करने के लिए वो साइकिल से वहां पहुंचे.@mansukhmandviya @OfficeOf_MM @PMOIndia @BJP4India pic.twitter.com/Wopg3qvDPq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 21, 2023
अश्विनी चौबे ने किया योग
वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में आम लोगों के साथ योग किया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बक्सर में योग करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे.@BJP4India @AshwiniKChoubey @PMOIndia @narendramodi @BJP4Delhi pic.twitter.com/4bY2dY4zm3
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 21, 2023
MoS commerce and Industry सोम प्रकाश ने भी मनाया योग दिवस
योग दिवस पर MoS commerce and Industry के सोम प्रकाश ने Statue of Unity, केवडिया, गुजरात में योग किया.
योग दिवस पर MoS commerce and Industry के सोम प्रकाश ने Statue of Unity, केवडिया, गुजरात में योग किया.@PMOIndia @BJP4India pic.twitter.com/SZTkTjmPFf
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 21, 2023