सोशल मीडिया पर फिल्म आदिपुरुष को लेकर हो रहे विवाद के बीच बीजेपी सांसद रवि किशन ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. रविकिशन ने फिल्म के डायरेक्टर समेत पूरी कास्ट को धन्यवाद भी कहा है. साथ ही सभी लोगों से अपील की है कि वो फिल्म ज़रुर देखे
गोरखपुर में थिएटर में पूजा के बाद देखी फिल्म
बीजेपी सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में फिल्म देखी. फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक आरक्षित सीट रखी गई थी. बीजेपी सांसद रवि किशन ने थिएटर में पहले पूजा की और फिर फिल्म देखी.
![MP Ravi Kishan watching Adipurush](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/06/ravi-kishan-300x222.jpg)
![MP Ravi Kishan watching Adipurush](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/06/ravi-kishan1-300x221.jpg)
सभी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए-रवि किशन
वहीं फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि, “मैं चाहूंगा कि ये फिल्म समस्त परिवार देखें क्योंकि ये फिल्म बहुत शानदार है इसका ग्राफिक बहुत ही शानदार था. मैं इसके निदेशक ओम राउत को धन्यवाद देता हूं और अन्य कलाकार को भी देता हूं. सभी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में लगी आग, देखते देखते आग ने लिया विकराल रूप…