Friday, January 16, 2026

Cyclone Biparjoy: लैंडफॉल के साथ ही तूफान ने शुरू किया कहर बरपाना, तेज बारिश और आधी में उखड़ी घरों की छत, बिजली के खंबे और पेड़

शक्तिशाली चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिणी पाकिस्तान के तटीय भागों में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है.

चक्रवात बिपारजॉय के आने से पहले दोनों देशों के 170,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था. पूर्वानुमानकर्ताओं का कहना है कि यह 25 वर्षों में इस क्षेत्र का सबसे भयानक तूफान हो सकता है और ये अपने रास्ते में पड़ने वाले घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाएगा.
चक्रवात बिपरजोय जिसका बंगाली में अर्थ “आपदा” है – गुजरात में मांडवी और सिंध में केटी बंदर के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकराया है.

आधी रात तक चलेगी लैंडफॉल की प्रक्रिया

IMD के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि, शाम को साढ़े छ बजे के बाद बिपरडॉय का लैंडफॉल शुरु हुआ. उस वक्त यह 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. कच्छ, सौराष्ट्र में लैंडफॉल शुरू हुआ. सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश हो रही है, आगे और तेज बारिश की संभावना है. मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा.

मोरबी और द्वारका में तेज़ आंधी और बारिश हो रही है

गुजरात के मोरबी में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से भारी बारिश के साथ तेज़ आंधी चल रही है.


वही, द्वारका में भी चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. द्वारका नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र कराडिया ने बताया कि, चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए. हम मौके पर मौजूद हैं. हम मशीन से पेड़ को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. गांव भर से हमें अब तक पेड़ गिरने, मकान की छत गिरने की कई फरियाद मिल चुकी है. हम बचावकार्य में जुटे हैं.
तूफान बिपरजॉय के लैंडफॉल से पहले एनडीआरएफ की टीम 6 ने 72 नागरिकों (पुरुष-32, महिला-25, बच्चे-15) को रूपेन बैंडर निचले इलाके से निकाला और एनडीएच स्कूल द्वारका में स्थानांतरित कर दिया.


गुजरात के सीएम ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.


वडोदरा में भी चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ बारिश हो रही है.


राजस्थान में भी बिपरजॉय को लेकर सरकार अलर्ट

भरतपुर में राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा कि, “चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मैंने अधिकारियों के साथ बैठक की है. सारी टीमें अलर्ट पर हैं. आपदा प्रबंधन के संबंधित अधिकारी मौके पर तैनात हैं. राज्य सरकार की ओर से चेतावनी और दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. हम चक्रवात पर निगरानी रख रहे हैं.”
आपको बता दें, एनडीआरएफ के आईजी नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय का मुख्य प्रभाव गुजरात के कच्छ क्षेत्र और राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र में होगा. भारी बारिश की उम्मीद है और बाढ़ की संभावना भी है.

मुंबई में भी दिखा तूफान का असर

मुंबई में भी चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उच्च ज्वार की लहरें और तेज़ हवाएँ तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद Sanjay Raut को मिली धमकी में सामने आया नया खेल, होश उड़ा देगा…

Latest news

Related news