Sunday, July 6, 2025

Nitish Kumar: पहले भी कई बार हुई है सीएम की सुरक्षा में चूक, नीतीश कुमार पर थप्पड़, चप्पल और पत्थर से हुआ है हमला

- Advertisement -

गुरुवार सुबह बिहार की राजधानी में हड़कंप मच गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने में बाद सीएमओ में बिहार पुलिस, एसएसजी समेत सीएमओ में मीटिंगों का दौर शुरु हो गया.

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 1 अणे मार्ग आवास के बाहर टहल रहे थे. बताया जा रहा है कि नीतीश अपने आवास से 7 सर्कुलर रोड की तरफ जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार उनकी सुरक्षा में घुस गया. ये तो अच्छा था कि मुख्यमंत्री सतर्क थे और उन्होंने वह खुद को बचाने के लिए फुटपाथ पर कूद कर चढ़ गए.

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी हो. इससे पहले मुख्यमंत्री पर पत्थर, चप्पल भी फेंके जा चुकें हैं. चलिए जानते है कब-कब हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमले.

सीएम नीतीश कुमार को थप्पड़ मारने की हुई थी कोशिश

2022: राजधानी पटना के बख्तियारपुर के एक अस्पताल में मुख्यमंत्री पर हमला हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां लगी एक प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे, जब एक युवक तेज़ी से स्टेज पर चढ़ा और इससे पहले की गार्ड उसे पकड़ पाते लड़के ने सीएम नीतीश कुमार के गाल पर थप्पड़ मारने की कोशिश की. हालांकि नीतीश पीछे हट गए और थप्पड़ उनकी बाह में लगा. तुरंत ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बाद में पता चला कि युवक मानसिक रुप से बीमार है.

शराबबंदी लागू नहीं होने से नाराज़ लोगों ने फेंके थे प्याज और पत्थर

2020: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पत्थर और प्याज फेंके गए थे. नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तब शराबबंदी से नाराज़ जनता ने ऊपर प्याज और कंकड़-पत्थर फेंकने शुरु कर दिए थे. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि बिहार में शराब खुलेआम बिक रही है और तस्करी हो रही है, लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं. सीएम की सिक्योरिटी गार्ड ने जब नाराज़ लोगों को रोकने की भी कोशिश तो सीएम ने यह कहकर उन्हें रोक दिया था कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो.

सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर फेंके गए थे पत्थर

2018: बक्सर जिले के नंदर इलाके में विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पत्थरों से हमला हुआ था. इस हमले में सीएम तो बच गए थे लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों को चोट आई थी. घटना में सीएम के काफिले की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए थे.

आरक्षण से नाराज़ युवक ने फेंकी थी चप्पल

2018: सीएम नीतीश कुमार पर एक छात्र ने चप्पल फेंक कर मारी थी. घटना पटना के बापू सभागार में हुई थी. सीएम जेडीयू के छात्र समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. छात्र ने आरक्षण का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की थी. घटना से नाराज़ जेडीयू नेताओं ने छात्र को पकड़ कर उसकी पिटाई भी की थी.

जनता दरबार में फेंकी थी युवक ने चप्पल

2016: पटना के जनता दरबार में भी फेंकी गई थी सीएम नीतीश कुमार पर चप्पल. घटना एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान हुई थी. अरवल जिले के नीतीश नामक एक युवक ने सीएम की तरफ कुछ फेंका था जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पहले कागज़ समझा लेकिन बाद में पता चला कि वो चप्पल है. फरियादी बनकर जनता दरबार में पहुंचा युवक नीतीश सरकार के उस फैसले से नाराज़ था जिसके तहत, आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक चूल्हा नहीं जलाने और हवन नहीं करने का लोगों को निर्देष दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar security breach: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम की सुरक्षा में सेंध, अपनी सतर्कता के चलते बचे नीतीश कुमार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news