समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर – बरौनी रेलखंड पर दलसिंहसराय नाजिर गंज स्टेशन के बीच आनंद विहार से जयनगर आ रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के G3 AC COACH में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद कोच अटेंडेंट ने चेन खींच कर ट्रेन को रोका. सबसे पहले जिस AC COACH में आग लगी थी उस बोगी को अलग किया गया.
AC COACH में लगी आग
गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद रेलकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इधर घटना की सूचना पर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.
शॉर्ट सर्किट से लगी AC COACH में आग
इस घटना के कारण ट्रेन में सफर कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सफर कर रहे लोगों को ट्रेन की AC COACH से सुरक्षित बाहर निकाला गया. ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से ट्रेन में आग लगी. हालांकि रेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
बड़ी दुर्घटना होने से टली
अभी हाल ही में बालासोर रेल दुर्घटना में तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके तुरंत बाद गरीब रथ एक्सप्रेस की AC COACH में आग की घटना चौंकाने वाली है.अगर समय रहते लोगों ने आग नहीं बुझाया होता तो ये एक और बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था. लगातार रेलवे की लापरवाही सामने आ रही है. लोगों का कहना है कि ट्रेन का किराया बढ़ता जा रहा है लेकिन उसके रख रखाव और सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.जबकि रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त है.कम महत्व वाली ट्रेन की सुरक्षा और सुविधा पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है.