दिल्ली : बिहार के पूर्व सीएम और देश के रेल मंत्री रहे ऱाष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Laloo Yadav Birthday) आज 76 साल ( जन्म 11 जून 1948) के हो गये हैं. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन (Lalu Yadav Birthday) बेहद खास है. जन्मदिन (Lalu Yadav Birthday) को खास बनाने के लिए उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया और बधाई दी है
![LALOO PRASAD 76TH BIRTHDAY](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/06/LALOO-1-300x161.jpg)
खास कर लंबी बीमारी और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ये उनका पहला जन्मदिन (Lalu Yadav Birthday) है. इस खास मौके पर परिवार के लोगों के साथ साथ उनके साथी सहयोगियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी.सीएम नीतीश कुमार ने सुबह सुबह उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की और ट्वीटर पर अपनी शुभकामना पोस्ट की.
श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है। @laluprasadrjd
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 11, 2023
शनिवार रात 12 बजे घर पर केक कटा
लालू परिवार कल रात से ही उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. परिवार के सभी लोगों ने मिलकर केक काटा और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरे भी साझा की.बेटी रोहिणी सिंगापुर से अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर शामिल होने पहुंची.
पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन कीबधाई.
आम लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई..
Happy birthday papa आप को हमारी उम्र लग जाए 🙏💕 pic.twitter.com/8MyWew8oyL— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2023
लालू परिवार ने सोशल मीडिया पर रात की कई तस्वीरें साझा की है जिसमें तेज प्रताप यादव को छोड़कर परिवार के सभी लोग नजर आ रहे हैं. रोहिणी ने अपने ट्टीट मे लिखा “पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन की बधाई, आप लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई… हैप्पी बर्थडे पापा आपको हमारी उम्र लग जाए.”
वहीं बेटे तेजस्वी ने लिखा ….
देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।#सामाजिक_न्याय_के_महानायक_लालू pic.twitter.com/ZbnMHZi2uY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 10, 2023
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस समय बरसाना में कृष्ण भक्ति कर रहे हैं. तो उन्होने वीडियो कॉल के जरिये पिता को जन्मदिन की शुभकामना दी. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी किया
आज अपने पिता जी @laluprasadrjd के 76वे जन्मदिन के अवसर पर उनको विडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी, साथ ही उनका आशीर्वाद लिया एवम बरसाना श्री राधा रानी मंदिर में केक काटा जाएगा और ब्रज के संत श्री रमेश बाबा से आशीर्वाद लूंगा एवम पिता जी के दीर्घायु जीवन की कामना करूंगा… pic.twitter.com/3xfo8ImjMR
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 10, 2023
परिवार से लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी जन्मदिन मना रहे हैं. आज लंबे समय के बाद लालू प्रसाद यादव किसी सार्वजनिक मौके पर नजर आये. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव स्वास्थ्य कारणों से कम ही सार्वजनिक मौकों पर शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: –