Thursday, November 7, 2024

Cyclone Biparjoy: ‘बेहद गंभीर’ चक्रवात बिपरजोय अगले 24 घंटों में और तेज होगा: आईएमडी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 जून को कहा, ‘अति गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अगले चौबीस घंटों में और तेज होने की उम्मीद है और यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा.

आईएमडी ने ट्वीट कर दी जानकारी

आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, “9 जून को 2330 बजे आईएसटी पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास पूर्व-मध्य अरब सागर पर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजोय. अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने और उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.”

तूफान की आशंका के चलते गुजरात में तैयारियां शुरु

अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान बिपरजोय तेज होने की आशंका के चलते गुजरात के नवसारी जिला प्रशासन ने लोगों के समुद्र तट पर जाने पर रोक लगा दी है.

#WATCH गुजरात: अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान बिपरजोय तेज हो सकता है। इसके मद्देनजर नवसारी जिला प्रशासन ने लोगों के समुद्र तट पर जाने पर रोक लगा दी है। PIC.TWITTER.COM/QKPSW5XEAU

इसके साथ ही वलसाड में अरब सागर के तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं. एहतियात के तौर पर तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.


मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की दी चेतावनी

वहीं वलसाड के तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा कि, “हमने मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा था और वे सब वापस आ गए हैं। दरिया कांठां गांव में लोगों को जरूरत पड़ने पर स्थानांतरण किया जाएगा और उनके लिए शैल्टर बनाए गए हैं। हमने पर्यटकों के लिए तिथल बीच को 14 जून तक बंद किया है.”
इससे पहले, अगले 36 घंटों में चक्रवात बिपारजॉय के तेज होने के पूर्वानुमान के साथ, मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में न जाएं.
केरल के जिन जिलों में 9 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर.

ये भी पढ़ें- Manusmriti: 17 वर्ष की आयु तक, लड़कियों को पहले पहला बच्चा हो जाता था,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news