केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ टिप्पणी को लेकर निशाना साधा, राहुल गांधी अपनी इस ‘मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र भारत जोड़ी यात्रा, कर्नाटक चुनाव और अब अमेरिका में भी कर रहे है.
स्मृति ईरानी के राहुल गांधी से सवाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहा कि, ‘जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं तो क्या इसमें सिखों का कत्लेआम भी शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें राजस्थान में महिलाओं का अपहरण भी शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें हिंदू जीवन शैली की निंदा करना शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ के बारे में बात करते हैं, तो क्या इसका मतलब उन लोगों के साथ साझेदारी करना है जो भारत को एक रोक देना चाहते हैं?”
उन्होंने आगे कहा,”जब आप ‘मोहब्बत’ के बारे में बात करते हैं, तो क्या वह ‘मोहब्बत’ आपको अपने लोकतंत्र के खिलाफ बाहरी हस्तक्षेप की तलाश करने के लिए मजबूर करती है. ये कैसा इश्क है जो देश से नहीं अपनी राजनीतिक सियासत से है?”
#WATCH | Union Minister Smriti Irani speaks on Rahul Gandhi’s “Mohabbat ki dukan” remark; says, “…When you talk about ‘Mohabbat’, does that include the killing of Sikhs? When you talk about ‘Mohabbat’, does that include the kidnapping of women in Rajasthan? When you talk about… pic.twitter.com/Rjx1Xebqme
— ANI (@ANI) June 8, 2023
स्मृति ईरानी को जवाब देने सामने आई सुप्रिया श्रीनेत
वहीं स्मृति ईरानी के हमले के जवाब में कांग्रेस की तेज तर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मौर्चा संभाला उन्होंने एक ट्वीट कर कह कि, “प्रिय स्मृति ईरानी जी, सुनने में आया आप जानना चाहती हैं- मोहब्बत क्या है? तो सुन लीजिए :- • मोहब्बत हिंदुस्तान को एकजुट रखने में है • मोहब्बत विविधता को बनाए रखने में है • मोहब्बत हर धर्म, हर जाति का सम्मान करने में है • मोहब्बत इस देश की बेटियों के साथ खड़े रहने में है • मोहब्बत अन्याय और अपराधियों के ख़िलाफ़ लड़ने में है • मोहब्बत 9.2 लाख बच्चे कुपोषित ना हों इसमें हैं • मोहब्बत रेल दुर्घटना में ज़िम्मेदारी तय करने में है • मोहब्बत गरीब के आटा और दही पर GST ना लगाने पर है • मोहब्बत गांधी और गोडसे की लड़ाई में गांधी के साथ में है अपने नेता राहुल गांधी से नफ़रत का जवाब मोहब्बत से देना सीखा है तो यह विशेष आपके लिये- तुमको आता है प्यार पर ग़ुस्सा मुझको ग़ुस्से पर प्यार आता है :)”
प्रिय @smritiirani जी सुनने में आया आप जानना चाहती हैं- मोहब्बत क्या है?
तो सुन लीजिए :-
• मोहब्बत हिंदुस्तान को एकजुट रखने में है
• मोहब्बत विविधता को बनाए रखने में है
• मोहब्बत हर धर्म, हर जाति का सम्मान करने में है
• मोहब्बत इस देश की बेटियों के साथ खड़े रहने में है… pic.twitter.com/oAN0R9UmCV— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 8, 2023
जेपी नड्डा ने एक दिन पहले साधा था राहुल पर निशाना
स्मृति ईरानी ने ये हमला राहुल गांधी पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुधवार को निशाना साधने के एक दिन बाद किया है.
नड्डा ने कहा था कि, “एक तरफ वो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं, समाज को बांटने की कोशिश करते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि वो ‘मोहब्बत की दुकान’ चला रहे हैं. आप कोई ‘मोहब्बत की दुकान’ नहीं चला रहे हैं.” नड्डा ने कहा, “आपने ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’ खोला है.”
ये भी पढ़ें- RSS advice to BJP: बिना क्षेत्रीय नेतृत्व और विकास के 2024 में फेल हो सकता है मोदी मैजिक और हिंदुत्व- RSS