मुंबई: श्रद्धा वालकर हत्याकांड से देश अभी उभरा भी नहीं था कि हत्यारे अफताब के बाद एक और हैवान की दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का है। यहां मीरा रोड में दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर की तरह का एक मामला सामने आया है, लेकिन ये मामला उससे भी ज्यादा खोफनाक है. जिसमें एक 36 साल की महिला को उसके ही लिव-इन-पार्टनर ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले हत्या की, फिर शव को ‘कई टुकड़ों’ में काट दिया. और फिर उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाल कर गली के कुत्तों को खिला दिया। ताकि लाश का कोई भी हिस्सा पुलिस का न मिले. लेकिन फिर भी पुलिस ने शव के कुछ टुकड़ों को कब्जे में लेते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
#WATCH महाराष्ट्र: 56 साल के व्यक्ति ने उसके साथ लिव-इन में रह रही 32 साल की एक महिला की हत्या कर दी।
मीरा रोड पर एक घर से बदबू की सूचना मिलने पर देखा तो वहां महिला का शव मिला। जांच में पता चला कि मनोज और सरस्वती यहां लिव-इन में रहते थे। मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा था जिससे… pic.twitter.com/QN2W8Td2tl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज साहनी पिछले 3 सालों से गीता नगर फेज 7 में गीता आकाश दीप बिल्डिंग के जे विंग के फ्लैट नंबर 704 में पीड़िता सरस्वती वैद्य के साथ लिव-इन-में रह रहा था. आरोपी को कुछ दिनों से यह शक था कि महिला का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. इसी शक के चलते दोनों के बीच लगातार झगड़ा होने लगे थे. ऐसे ही एक विवाद में 2-3 दिनों पहले आरोपी ने महिला की हत्या कर दी और उसके बाद कटर से उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया. आरोपी मनोज साहनी की उम्र 56 साल है उसे बुधवार शाम को उसके किराए के अपार्टमेंट से भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
हालाँकि इस मामले में हैरानी की बात ये है कि यहाँ सबूत के नाम पर अब तक पुलिस को सिर्फ पीड़िता का पैर मिला क्योंकि साहनी ने शरीर के कुछ हिस्सों को कई टुकड़ों में काटकर नष्ट कर दिया था. मामले का खुलासा तो तब हुआ जब आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि फ्लैट नंबर 704 से दुर्गंध आ रही है. जब पुलिस मीरा रोड स्थित इस अपार्टमेंट में पहुंची, तो मनोज साहनी ने दरवाजा खोला. उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की मदद से दबोच लिया गया. पुलिस जब फ्लैट में दाखिल हुई तो उसे पीड़िता के शव के 12 से 13 टुकड़ों के अलावा पैर मिले. आरोपी ने कथित तौर पर पिछले दो से तीन दिनों में शरीर के कुछ हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था. पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ वक्त से काफी अलग बर्ताव कर रहा था और लगातार मोहल्ले के कुत्तों को खाना खिला रहा था जो उसने पहले कभी नहीं किया। तो ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आरोपी ने लाश के टुकड़े कुत्तों को खिला दिए हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे में आरोपी मनोज साहनी की तस्वीर जिसने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। https://t.co/0NXxda118V pic.twitter.com/CpHQRyAQQN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
पुलिस के मुताबिक उसने शव के टुकड़ों को कुकर मे उबाल कर रखा था और कुछ उबले हुए टुकड़े प्लास्टिक के एक बैग में भर रखा था. यहाँ हैरानी की बात ये भी है कि इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है.
पुलिस को संदेह है कि हत्या 4 जून को हुई होगी. उन्हें यह भी संदेह है कि आरोपी मनोज साहनी ने सरस्वती वैद्य का गला घोंटा और उसके शरीर को काटने के लिए आरी का इस्तेमाल किया. शव को काटने के लिए इस्तेमाल की गई आरी को जब्त कर लिया गया है. ये घटना जो जो सुन रहा है कि आखिर हमारे समाज के लोगों में इतना वहशीपन कहाँ से आरहा है पहले आफताब अब मनोज साहनी और ना जाने कौन कौन ऐसे दरिंदों को कैसी सज़ा होनी चाहिए. अपनी गए हमें कमेंट कर जरूर बताएं