बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए बड़ा एलान करते हुए खरीफ की फसल की MSP में बढ़ोतरी का एलान किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि, “मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है.”
#WATCH मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली pic.twitter.com/Img1FSlDbU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
किसानों की समृद्धि में भागीदार मोदी सरकार !
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिया किसानों के हित में अहम निर्णय…
खरीफ विपणन सत्र 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि…#CabinetDecisions pic.twitter.com/tUeXKKRQiP
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) June 7, 2023
BSNL के तीसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी
वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL को 4G/5G स्पेक्ट्रम के आवंटन को भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही सरकार ने BSNL के तीसरा रिवाइवल पैकेज जिसका खर्च 89,047 करोड़ रुपये है को बी मंजूरी दी है. सरकार ने बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी को 1,50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,10,000 करोड़ रुपये करने का भी फैसला लिया है.
![Cabinet approve BSNL third revival package](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/06/cabinate1-300x233.png)
हरियाणा को मेट्रो लाइन का तोहफा
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयन ने बताया की, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम के साथ-साथ स्पर लाइन से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी. इस अत्याधुनिक परियोजना पर कुल ₹5,452 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पियूष गोयल ने बताया की इस परियोजना को 4 साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम के साथ-साथ स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी।
इस अत्याधुनिक परियोजना पर कुल ₹5,452 करोड़ रुपये खर्च होंगे: केंद्रीय मंत्री @PiyushGoyal pic.twitter.com/G94sodaX23
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 7, 2023
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी कैबिनेट मंत्रियों ने मणिपुर हिंसा और बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
ये भी पढ़ें- Farmers Lathicharge: कुरुक्षेत्र में किसानों का धरना जारी, अब दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन होगा-राकेश टिकैत