Monday, July 7, 2025

CBI FIR on Odisha train tragedy:  बालासोर पहुंची CBI की टीम, जानिए ट्रेन दुर्घटना या साजिश?

- Advertisement -

सोमवार रात सीबीआई की एक टीम बालासोर ट्रेन त्रासदी (Balasore train tragedy)की जांच के लिए ओडिशा पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि मामले में सीबीआई ने एक एफआईआर भी दर्ज की है लेकिन इसकी अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.  फिलहाल सीबीआई सूत्र का कहना है कि, हम घटना स्थल की जांच कर रहे हैं.

सीबीआई ने लिया दुर्घटना स्थल का जायजा

मंगलवार सुबह ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के लिए सीबीआई की 10 सदस्यीय जांच टीम पहुंची.

इस बीच दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया की, “CBI अपना काम कर रही है. अलग-अलग स्थानों पर CRS और CBI अपना काम कर रही है और साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं. CBI और CRS दोनों आपस में तालमेल बैठाकर काम कर रहे हैं.”

एक एफआईआर दर्ज

बताया ये भी जा रहा है कि सीबीआई ने उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे मामले में एक एफआईआर आईपीसी कि धारा 337, 338, 304 A, 34, 153, 154, 175 रेलवे एक्ट सेक्शन में दर्ज की है. इसके साथ ही सीबीआई सूत्रों का कहना है कि एफआईआर के सिलसिले में सीबीआई आधिकारिक जानकारी आज यानी मंगलवार (6 जून) की दोपहर तक जारी कर सकती है.

रेलवे बोर्ड ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

आपको बता दे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) के हादसे की परिस्थितियों के लेकर दिए रविवार के बयान के बाद रेलवे बोर्ड ने जांच सीबीआई (CBI) से कराने की सिफारिश की थी. रविवार को रेल मंत्री ने कहा था कि, “रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने प्रारंभिक जांच की है. पूरी  रिपोर्ट का भी इंतजार है. प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि इलेक्टॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में चेंज के कारण दुर्घटना हुई. हादसे की वजह का पता  लगा लिया गया है और उन लोगों के  भी पता लाग लिया गया है जो इसके लिए जिम्मेदार है. फिलहाल पूरी रिपोर्ट का इंतजार है.”

ओडिशा ट्रेन हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए. इस बीच सोमवार को भुवनेश्वर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, “कल रात में प्रभावित इलाके को बहाल किया गया, उसके बाद वहां से 50-60 ट्रेन गुज़र चुकी हैं। स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। हम यात्रियों के परिवारजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: आखिरकार दिल्ली पुलिस आई एक्शन में, बृजभूषण के लखनऊ और गोंडा घर पहुंची SIT

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news