Saturday, February 8, 2025

एक और कैद की मौत से सवालों के घेरे में आया तिहाड़ जेल! आखिर ये हो क्या रहा है ?

दिल्ली: देश और राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी और सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल(Tihar Jail) फिर एक बार सुखियों में है. वजह है एक और कैदी की मौत. ये मौत किसी गैंगवार(Gangwar) का हिस्सा नहीं, बल्कि मामला कुछ और है. खबर मिली है कि तिहाड़ जेल में फिर एक बार एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली. फांसी लगाकर मरने वाले कैदी का नाम मो. नूर जमाल बताया जा रहा है. मृतक नूर जमाल ने तिहाड़ जेल के जेल नंबर 1 के वार्ड नंबर 1 के कॉमन टॉयलेट के पीछे खुद को फांसी लगा ली.

क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक कैदी मो. नूर जमाल उर्फ नूरू आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. 5 जून 2023 शाम साढ़े पांच बजे जेल नंबर 1 के वार्ड नंबर 01 के कॉमन टॉयलेट के पीछे फांसी लगाकर उसे खुदकुशी का प्रयास करते पाया गया. उसे तुरंत इलाज के लिए सेंट्रल जेल अस्पताल भेजा गया. वहां से उसे डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टर ने नूर जमाल को मृत घोषित कर दिया.

पिछले कुछ वक्त से बड़ रही घटनाएं 

इस मौत के बाद फिर एक बार तिहाड़ जेल प्रशासन और वहां की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. एक तरफ़ तो तिहाड़ जेल प्रशासन जेल में मॉक ड्रिल कर के सुरक्षा व्यवस्था इंतजामों पर ध्यान दे रही है. वहीँ दूसरी तरफ फांसी लगाने की घटना को रोकने में नाकाम रही है. इससे पैहले बीते महिने में टिल्लू ताजपुरिया प्रिंस तेवातिया की हत्या के बाद 5 दिनो में दो कैदियों ने फांसी लगाने की घटाना सामने आई थी. उसके बाद अब एक और कैदी ने फांसी लगा ली थी. आखिर क्या वजह है कि जेल से लगतार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. जेल प्रशासन को इस पर जांच जरूर करनी चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news