Thursday, January 22, 2026

Wrestlers Protest: आखिरकार किसान नेताओं ने बचाई देश की शान, पहलवानों से मांगे 5 दिन, कहा खिलाड़ियों का सर नहीं झुकने देंगे

मंगलवार को किसान नेताओं के मनाने के बाद पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में नहीं बहाए. किसान नेता नरेश टिकैत ने हरिद्वार पहुंच कर पहलवानों से बात कि जिसके बाद पहलवान हरिद्वार में गंगा किनारे से लौट गए. किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से मेडल लिए और पांच दिन का समय मांगा. किसान नेताओं ने कहा कि वो खिलाड़ियों का सर नीचा नहीं होने देंगे. आपको बता दें पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए एकत्र हुए थे.

हर की पौड़ी पर मेडल का बैग सीने से लगाए रोती दिखीं साक्षी और विनेश

हर की पौड़ी में गंगा नदी के किनारे मेडल बहाने के लिए पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रोती हुई दिखीं. साक्षी और विनेश के हाथ में उनके मेडल का बैग था

1 जून को देश भर में प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

पहलवानों के साथ बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा एलान किया है. एक जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा. ब्रजभूषण के खिलाफ सभी जिला और तहसील केंद्रों पर पुतला दहन किया जाएगा.

हरियाणा में 2 जून को होगी खापों की महापंचायत

हरियाणा में एक बार फिर से पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर खापों ने बैठक बुलाने का फैसला किया है. 2 जून को कुरुक्षेत्र में प्रदेश भर की खापें जुटेंगी. यह महापंचायत कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में होगी.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: गंगा में बह गए मेडल तो देश की इज्जत का क्या होगा? अब तो चुप्पी तोड़ो सरकार

Latest news

Related news