Thursday, January 22, 2026

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस की FIR के बाद भी संघर्ष का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं पहलवान, कहा-“हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे”

दिल्ली पुलिस के बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत पहलवानों के प्रदर्शन के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पहलवान संघर्ष का रास्ता छोड़ने तैयार नहीं है.

हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे… ये जो दिन है ये भी बीतेंगे- साक्षी मलिक

पहलवान साक्षी मलिक ने रविवार की घटना के बाद सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में साक्षी ओलंपिक में कुश्ती के मैदान पर और रविवार दिल्ली की सड़कों पर लड़ती भिड़ती नज़र आ रही हैं. साक्षी ने वीडियो को कैप्शन दिया है. “हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे… ये जो दिन है ये भी बीतेंगे ! #WrestlersWillWin”


इसके साथ ही रविवार को धरने और उनके खिलाफ दर्ज हुई FIR पर पहलवान साक्षी मलिक ने एएनआई से कहा कि, “कल जो स्थिति बनी वह ख़राब थी, हम शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे. जंतर-मंतर से 10 कदम की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई थी. हमें जबरदस्ती बस में उठाकर डाला गया. हमें घसीटा गया, हमें चोट भी आई.”

एक नया इतिहास लिखा जा रहा है-विनेश फोगाट

वहीं विनेश फोगाट ने भी अपने ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल का दिल्ली पुलिस के पहलवानों पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर नाराज़गी जताई है. विनेश ने कहा, “दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है। एक नया इतिहास लिखा जा रहा है”


जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक घर जाने का मतलब ही नहीं-बजरंग पुनिया

वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने रविवार रात पुलिस हिरासत से छोड़े जाने के बाद कहा कि, “जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक घर जाने का कोई मतलब ही नहीं है, मैं बाकी पहलवानों से मिलूंगा और हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है”
दिल्ली पुलिस की एफआईआर दर्ज करने को लेकर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, “यह इस देश का दुर्भाग्य है कि एक एक यौन उत्पीड़न का आरोपी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल हुआ…दिल्ली पुलिस ने हमपर 7 घंटे में FIR दर्ज़ कर दी लेकिन इन्हें बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज़ करने में 7 दिन लग गए.”

Latest news

Related news