दिल्ली : दिल्ली में आज के दिन इतिहास बनाया जा रहा है.एक तरफ सरकार आज के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए, लोकतंत्र के मंदिर नई संसद भवन के उद्घाटन के लिए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी तरफ संसद भवन से थोड़ी ही दूरी पर देश की ओलंपिक पदल विजेता बेटियों (Wrestler Protest) के साथ पुलिस और RAF के जवान धक्का मुक्की कर रहें हैं.
#WATCH | Delhi: Security personnel stop & detain protesting wrestlers as they try to march towards the new Parliament from their site of protest at Jantar Mantar.
Wrestlers are trying to march towards the new Parliament as they want to hold a women's Maha Panchayat in front of… pic.twitter.com/3vfTNi0rXl
— ANI (@ANI) May 28, 2023
पिछले एक महीने से भी अधिक समय से धरने पर बैठी (Wrestler Protest) ओलंपिक पदक विजेता बेटियां आज अपने लिए इंसाफ की मांग करते हुए संसद भवन की ओर जा रही थी, लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया है.
सोनिया दुहन आपकी इन हरकतों से डरने वाली है ना झुकने वाली है ना रुकने वाली है।
मैं आखिरी सांस तक महिलाओं की इज्जत के लडूंगी चाहें मुझे मरना पड़े।#पहलवान_देश_की_शान #महिला_सम्मान_महापंचायत @DoohanSonia @BajrangPunia @Phogat_Vinesh @SakshiMalik pic.twitter.com/5xhXnolCzG— Sonia Doohan office (@soniadoohan) May 28, 2023
पहलवान बजरंग पुनिया समेत कई प्रदर्शन कर रहे कई खिलाडियों को हिरासत (Wrestler Protest) में ले लिया गया है. हजारों लोग इन देश की इन पहलवान बेटियों के समर्थन मे जंतर मंतर पहुंचे हैं , उन्हो रोकने के लिए बसों में भरकर ले जा रहा है.
"आज महा पंचायत होगी, हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था"
◆ पहलवान बजरंग पुनिया ने दिया बयान
Wrestlers Protest | @BajrangPunia | pic.twitter.com/ozt59La3qa
— News24 (@news24tvchannel) May 28, 2023
जंतर मंतर से निकल कर संसद आते हुए इन विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानो को जबरन रोका गया .पहववानों का कहना है कि वो शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया है.
इसेसे पहले पहलवान खिलाड़ी विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर ट्टीट किया है कि तंजर मंतर पर लोक तंत्र की हत्या है रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री जी लोकतंत्र के मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, दूसरी तरफ हमारे लोगों की गिरफ्तारी जारी है
जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही
एक तरफ़ लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन किया है प्रधानमंत्री जी ने
दूसरी तरफ़ हमारे लोगों की गिरफ़्तारियाँ चालू हैं. pic.twitter.com/ry5Wv9xn5A
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 28, 2023