Monday, December 23, 2024

यूपी से शुरू होने वाला है महाजनसंपर्क अभियान,नेताओं को सौंपी गई जिम्मेवारी

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में 2024 चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. इस सिलसले में बीजेपी BJP ने महा-जनसम्पर्क अभियान PUBLIC RELATION CAMPAIGN शुरू करने का फैसला लिया है. वैसे तो बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर ये अभियान चलाया जा रहा है. महा-जनसंपर्क अभियान को लेकर बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को जिम्मेवारी सौंप दी है. हर नेता और को एक एक इलाके की जिम्मेवारी सौंपी गई है जिसके वो जिम्मेवार होंगे. केंद्रीय मंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी मिली है.

PUBLIC RELATION CAMPAIGN की जिम्मेवारी

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को कानपुर,जालौन का जिम्मा मिला है. अकबरपुर, झांसी लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके साथ गुजरात के प्रदेश महामंत्री विनोद चावड़ा भी रहेंगे.

केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद तथा एटा लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है.

मंत्री मोहन यादव को सीतापुर, बहराइच, कैसरगंज का जिम्मा मिला है. इनके साथ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के सांसद अजय टम्टा भी रहेंगे.

मनोज तिवारी को लखनऊ की जिम्मेवारी

सांसद मनोज तिवारी को उन्नाव, मोहन लालगंज की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वो लखनऊ तथा बाराबंकी लोकसभा की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. इन इलाकों में वो PUBLIC RELATION CAMPAIGN करेंगे.

यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह को अलीगढ़, हाथरस की जिम्मेदारी मिली है.

रघुबरदास को गोरखपुर की जिम्मेवारी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबरदास को डुमरियागंज, महाराजगंज की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वो गोरखपुर और कुशीनगर की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.

सांसद रमेश पोखरियाल हमीरपुर, बांदा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा वो फतेहपुर और कौशाम्बी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.

2024 की तैयारी है PUBLIC RELATION CAMPAIGN

दरअसल बीजेपी ने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. कैडर बेस्ड पार्टी बीजेपी अपने चुनावी प्रबंधन के लिए जानी जाती है. उसके चुनावी कौशल का ही नतीजा है कि आज केंद्र में बीजेपी की सरकार है. आने वाला चुनाव बीजेपी के लिए चुनौती लेकर आ रहा है. विपक्षी दल एकजुट होते दिख रहे हैं. सरकार से जनता की कुछ नाराजगी भी है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मजबूत होती दिख रही है. ऐसे में बीजेपी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news